193.49 का स्ट्राइक रेट, अभिषेक के बल्ले की गूंज पाक में, मलिक को आया गुस्सा

193.49 का स्ट्राइक रेट, अभिषेक के बल्ले की गूंज पाक में, मलिक को आया गुस्सा


Last Updated:

अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ी पाकिस्तानी दिग्गज भी अपनी टीम में चाहते हैं. भारत के उदीयमान ओपनर अभिषेक पहली बार एशिया कप में खेल रहे हैं. उन्होंने एशिया कप के अपने पहले मैच में ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर विपक्षी टीम…और पढ़ें

अभिषेक शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में धूम मचा दिया है.
नई दिल्ली. अभिषेक शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के बाद से अपनी अलग पहचान बना ली है. बाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज को चौकों और छक्कों में डील करना अच्छा लगता है. अभिषेक ने एशिया कप के अपने पहले मैच में भारतीय पारी की शुरुआत छक्के से की. अभिषेक के बल्ले की गूंज पड़ोसी देश में भी सुनाई दे रहा है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक का कहना है कि अगर पाकिस्तान को भी भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा जैसे बल्लेबाज चाहिए तो पीसीबी को अपने सिस्टम में सुधार करना होगा. मलिक ने पीसीबी के रवैये पर सवाल उठाए. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा कि पाकिस्तान को अभिषेक जैसा बल्लेबाज कैसे मिलेगा जब उसका सिस्टम ही खराब है और खिलाड़ियों का आत्मविश्वास डगमगाया हुआ है.इसके लिए उन्हें अपने रवैये को बदलना होगा.

शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने पीटीवी स्पोर्ट्स चैनल पर भारत और यूएई के मैच के प्री शो के दौरान ये बातें कही.पैनल में मलिक के साथ एंकर जैनब अब्बास और मिस्बाह उल हक के साथ अन्य गेस्ट भी स्टूडियो में मौजूद थे. इस दौरान शोएब मलिक युवा ओपनर अभिषेक शर्मा के आंकड़े गिनाने लगे. मलिक ने अभिषेक के स्ट्राइक रेट पर अत्यधिक जोर देकर कहा कि पाकिस्तान का खिलाड़ी क्यों नहीं ऐसा खेल सकते. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी खिलाडियों में आत्मविश्वास की कमी है. उन्हें ये पता नहीं कि उनका रोल क्या है और उन्हें करना क्या है.

हार्दिक पंड्या से तुलना पर शिवम दुबे का फूटा गुस्सा, यूएई के खिलाफ बड़ी जीत दिलाने के बाद बोले- उसका…

‘ऐसे में कैसे कोई अभिषेक शर्मा बन पाएगा’
दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज शोएब मलिक ने कहा, ‘पाकिस्तान के प्लेयर्स अभिषेक शर्मा तभी बन पाएंगे जब आप उन्हें ये बताओगे कि करना क्या है? इससे उन्हें कॉन्फिडेंस मिलेगा और वो परफॉर्म करेंगे. पाकिस्तान में प्लेयर्स को तो पता ही नहीं होता कि दो मैच के बाद अगले मैच में वो टीम में होंगे भी या नहीं. ऐसे में बेस्ट निकलेगा कैसे?’अभिषेक शर्मा पहली बार एशिया कप में खेल रहे हैं. उन्होंने यूएई के खिलाफ पहले मैच में 16 गेंदों पर ताबड़तोड़ 30 रन बनाए जिसमें तीन छक्के और दो चौके शामिल थे.अभिषेक शर्मा ने 18 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 17 पारियों में 565 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 193.49 का रहा है. अभिषेक अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 44 छक्के जड़ चुके हैं.

शोएब मलिक का पीसीबी पर फूटा गुस्सा
शोएब मलिक ने अपने क्रिकेट बोर्ड पीसीबी को आड़े हाथों लिया.उनका पीसीबी पर गुस्सा फूट पड़ा. मलिक ने कहा कि हमारा सिस्टम युवा खिलाड़ियों को उनका बेस्ट ही नहीं निकाल पाता. जो पुराने खिलाड़ी हैं उनके साथ भी वैसा ही होता है. वो बस उन्हें बिना बताए किसी भी सीरीज से बाहर कर देते हैं. ऐसे थोड़े ही होता है. ऐसे में तो चाहकर भी किसी का नैचुरल टैलेंट बाहर नहीं आ सकता. मलिक ने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ी मैदान पर सिर्फ अपने विरोधी से हीं नहीं लड़ते बल्कि उनकी लड़ाई मेंटल भी होती है. उन्हें इस बात का डर हमेशा बना रहता है कि कहीं वो अगले मैच या सीरीज से बाहर ना कर दिए जाएं. इसमें परिवर्तन लाना जरूरी है तभी पाकिस्तान टीम का भला हो सकता है.पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान क्रिकेट में बहुत गिरावट आई है.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

193.49 का स्ट्राइक रेट, अभिषेक के बल्ले की गूंज पाक में, मलिक को आया गुस्सा



Source link