27 गेंद में जीता मुकाबला, भारत ने प्वॉइंट टेबल में नंबर वन बनकर खोला खाता

27 गेंद में जीता मुकाबला, भारत ने प्वॉइंट टेबल में नंबर वन बनकर खोला खाता


Last Updated:

Asia Cup 2025 Points Table: यूएई पर 9 विकेट से जीत के बाद भारत को 2 अंक मिले. टीम इंडिया ने ग्रुप ए में नंबर वन रहते हुए अपना खाता खोला. दोनों ग्रुप से टॉप की दो टीमें सुपर 4 के लिए क्वालीफाई करेंगी. भारतीय टीम…और पढ़ें

भारत ने एशिया कप में अंक तालिका में नंबर वन बनकर खोला खाता.
नई दिल्ली. भारत ने एशिया कप में धमाकेदार शुरुआत की है. सूर्यकुमार यादव की टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में यूएई को 9 विकेट से हरा दिया. महज 27 गेंदों पर भारत ने मुकाबले को एकतरफा अंदाज में अपने नाम किया. टी20 की मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन भारत को इस जीत से दो अंक मिले. भारत ने इसके साथ अंक तालिका में शानदार तरीके से एंट्री कर ली. टीम इंडिया ने टॉप पर रहते हुए प्वॉइंट टेबल में अपना खाता खोला. भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी बात ये है कि उसका नेट रनरेट बहुत हाई हो गया.इस मामले में शायद ही कोई टीम उसे पछाड़ पाए. टीम इंडिया अपने दूसरे लीग मैच में 14 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी.

भारत 2 अंकों के साथ ग्रुप ए में प्वॉइंट टेबल में पहले नंबर पर है. उसका नेटरन रेट +10.483 है. वही पहले मैच में भारत से हारने वाली यूएई टीम का नेटरन रेट -10.483 है. यह टीम सबसे निचले स्थान पर पहुंच गई है. एशिया कप का दूसरा मैच भारत और यूएई के बीच दुबई में खेला गया. यह मुकाबला बेमेल था. भारत ने यूएई को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव और शिवम दुबे ने यूएई के बल्लेबाजों की एक न चलने दी. दोनों ने मिलकर सात विकेट चटका डाले.भारत ने यूएई को 57 के स्कोर पर ढेर कर दिया. इसके बाद टीम इंडिया ने युवा ओपनर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की शानदार पारियों के दम पर मुकाबले को 27 गेंद में ही जीत लिया.

सूर्यकुमार यादव ने अपने गेंदबाजों की तारीफों के पुल बांधे
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने संयुक्त अरब अमीरात पर जीत दर्ज करने के बाद अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन की प्रशंसा की. कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने मेजबान टीम के कमजोर बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने के बाद चार विकेट झटके जिससे भारत ने नौ विकेट की आसान जीत से अपना अभियान शुरू किया. सूर्यकुमार ने मैच के बाद कहा, ‘लड़कों ने शानदार प्रदर्शन किया. हम मैदान पर पूरी ऊर्जा के साथ उतरना चाहते थे और बल्लेबाजी में भी यही चीज दिखाई दी.विकेट अच्छा था. लेकिन यहां बहुत गर्मी भी है. स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन (जसप्रीत) बुमराह, शिवम (दुबे) और हार्दिक (पंड्या) ने भी बढ़िया गेंदबाजी की.’

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

27 गेंद में जीता मुकाबला, भारत ने प्वॉइंट टेबल में नंबर वन बनकर खोला खाता



Source link