प्रदेश में 12वीं के टॉपर विद्यार्थियों के लिए आज का दिन बेहद खास होने वाला है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सुबह 11 बजे कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में 12वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सरकारी स्कूलों के 7,832 विद्य
.
कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह, जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग, एमएसएमई मंत्री चैतन्य कुमार काश्यप और पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री कृष्णा गौर सहित अन्य शामिल हो रहे हैं।
बालक-बालिका स्कूल से एक-एक टॉयर होंगे लाभांवित
योजना शैक्षणिक सत्र 2022-23 से शुरू हुई है। इसमें उन छात्र-छात्राओं को स्कूटी राशि दी जाती है, जिन्होंने शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ते हुए 12वीं कक्षा में टॉप किया हो। नियम के अनुसार बालिका स्कूल से एक टॉपर छात्रा, बालक स्कूल से एक टॉपर छात्र और को-एड स्कूल से एक-एक छात्र-छात्रा इस योजना के तहत लाभांवित होते हैं। इस वर्ष 7,832 टॉपर विद्यार्थियों को योजना का लाभ मिलेगा।
बालिकाओं के खाते में सीधे 300 रुपए पहुंचेंगे मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस अवसर पर 20 लाख 37 हजार 439 बालिकाओं को स्वच्छता और हाइजीन के लिए लगभग 61 करोड़ रुपए का देंगे। यह राशि उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। इस योजना के तहत कक्षा 7वीं से 12वीं तक की बालिकाओं को प्रतिवर्ष 300 रुपए की राशि सीधे बैंक खाते में दी जाती है।
बालिकाओं को स्टायपेंड कार्यक्रम में मुख्यमंत्री 20,100 बालिकाओं को लगभग 7 करोड़ रुपए की स्टायपेंड राशि भी देंगे। यह राशि कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल टाइप-IV योजना के अंतर्गत छात्रावासों में रहने वाली बालिकाओं को टीएलएम और अन्य खर्चों के लिए दी जाती है।