Animal Care Tips: गाय-भैंस दे रही कम दूध! फौरन हो जाएं अलर्ट… हो सकती है ये गंभीर बीमारी, जानें कैसे करें बचाव

Animal Care Tips: गाय-भैंस दे रही कम दूध! फौरन हो जाएं अलर्ट… हो सकती है ये गंभीर बीमारी, जानें कैसे करें बचाव


Last Updated:

Animal Care Tips: गाय और भैंस अचानक दूध कम क्यों देने लगती हैं? एक्सपर्ट डॉक्टर अजय रघुवंशी ने बताया FMD बीमारी का राज और बचाव के आसान उपाय. (मोहन ढाकले/बुरहानपुर)

अगर आप भी गाय-भैंस पालते हैं और अचानक दूध कम होने की शिकायत से परेशान हैं तो यह खबर आपके लिए है. अक्सर पशुपालक सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर दूध क्यों घट गया. कई बार लोग इसे खाने-पीने या मौसम की वजह मान लेते हैं, लेकिन हकीकत कुछ और भी हो सकती है.

Animal Care Tips

एक्सपर्ट पशु चिकित्सक डॉक्टर अजय रघुवंशी ने बताया कि ठंड और बरसात के मौसम में एक खास बीमारी तेजी से फैलती है, जिसे एफएमडी (Foot and Mouth Disease) कहते हैं. यही बीमारी कई बार गाय और भैंस का दूध अचानक कम कर देती है.

Animal Care Tips

डॉक्टर रघुवंशी ने बताया कि एफएमडी बीमारी का असर सीधे पशु की सेहत पर पड़ता है. जब यह बीमारी लगती है तो पशु के खुरों में तकलीफ़ होने लगती है. कई बार वह बार-बार पैर उठाता है.

इस वायरस की चपेट में आने से पशु के पैर और मुंह में गंभीर घाव हो जाते हैं. इसके अलावा एक और साफ़ लक्षण है मुंह से लगातार लार टपकना. यह तीनों संकेत दिखें तो समझ लीजिए कि मामला गंभीर हो सकता है.

पशुपालन

इस बीमारी को हल्के में बिल्कुल न लें. अगर वक्त पर इलाज न किया जाए तो न सिर्फ दूध की मात्रा कम होती है, बल्कि पशु की जान पर भी खतरा हो सकता है. यही वजह है कि जैसे ही ये लक्षण दिखें, तुरंत नज़दीकी पशु चिकित्सक से संपर्क करें.

Animal Care Tips

डॉक्टर ने यह भी बताया कि समय पर टीकाकरण और साफ-सफाई ही इस बीमारी से बचाव का सबसे बड़ा उपाय है. अगर आप गाय-भैंस को साफ जगह पर रखते हैं और समय-समय पर वैक्सीन लगवाते हैं तो बीमारी की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है.

पशुपालकों के लिए यह जानकारी किसी अलार्म से कम नहीं है. क्योंकि दूध कम होना सिर्फ एक आर्थिक नुकसान नहीं बल्कि इस बात का संकेत है कि आपका पशु अंदर से बीमार है. एफएमडी वैक्सीन फुट एंड माउथ डिजीज से बचाव करती है.

फाइल फोटो

समय रहते सावधानी बरती जाए तो नुकसान से बचा जा सकता है और आपका पशु भी जल्दी स्वस्थ हो जाएगा. पशुओं में यदि कोई असामान्य लक्षण दिखे तो पशु चिकित्सक की सलाह जरूर लें.

homeagriculture

गाय-भैंस दे रही कम दूध! फौरन हो जाएं अलर्ट… हो सकती है ये गंभीर बीमारी,जानें



Source link