Last Updated:
Top 10 Beautiful IAS and IPS of India: काफी मेहनत के बाद लाखों युवाओं में से कुछ चुनिंदा अभ्यर्थी ही IAS-IPS बन पाते हैं.उसमें कुछ ऐसे अधिकारी रहते हैं जो अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. तो आइए आपको कुछ ऐसी ही महिला अधिकारियों के बारे में बताते हैं, जो ब्यूटी विद ब्रेन हैं और इनकी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं…
IPS Anjana Krishna: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार को पहचानने से इनकार करने वाली IPS अंजना कृष्णा इनदिनों काफी चर्चा में हैं. मैथमेटिक्स में डिग्री लेने के बाद अंजना ने UPSC की तैयारी शुरू की.UPSC की राह आसान नहीं थी.अंजना ने पहले तीन अटेम्प्ट में प्रीलिम्स भी पास नहीं किया.चौथी बार में उन्होंने UPSC परीक्षा पास की.उनकी तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं.

IAS Smita Sabharwal: स्मिता सभरवाल को ब्यूटी विद ब्रेन कहते हैं.वह भारत की सबसे कम उम्र की पहली महिला IAS हैं. उन्होंने UPSC 2000 में ऑल इंडिया 4th रैंक हासिल की थी.तेलंगाना कैडर की स्मिता न सिर्फ अपनी तेज दिमाग के लिए फेमस हैं, बल्कि उनकी खूबसूरती और कॉन्फिडेंस भी कमाल का है.

IAS Pari Vishnoi: परी बिश्नोई राजस्थान के बीकानेर की रहने वाली हैं.वह अपने समुदाय की पहली महिला IAS हैं. 2019 में उन्होंने सिर्फ 24 साल की उम्र में 30वीं रैंक के साथ UPSC पास किया था.उन्हें यह कामयाबी तीसरे अटेम्प्ट में मिली है.उनकी भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं.

IAS Sanjana Yadav:सर्जना यादव की कहानी सुनकर आपका जोश दोगुना हो जाएगा. 2019 में 126वीं रैंक के साथ IAS बनीं सर्जना ने नौकरी करते हुए बिना किसी कोचिंग के सेल्फ स्टडी से UPSC क्रैक किया. तीसरे अटेम्प्ट में उन्होंने बाजी मारी. उनकी मेहनत और ग्लैमरस लुक दोनों ही सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं.

IAS Priyana Goel: प्रियंका गोयल की कहानी आपको हैरान कर देगी.UPSC में 5 बार असफल होने के बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं छोड़ी. 2022 में प्रियंका ने छठे अटेम्प्ट में यूपीएससी सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास की और IAS बनने का सपना पूरा किया. उनकी जिद और ग्लैमरस पर्सनैलिटी उन्हें बाकियों से अलग करती है.

IPS Navjot Simmi: नवजोत सिमी की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं. पंजाब की इस खूबसूरत IPS ने पहले डॉक्टरी की पढ़ाई की, फिर UPSC का रुख किया. 2018 में 735वीं रैंक के साथ वह IPS बनीं. उनका चार्मिंग लुक उन्हें सोशल मीडिया पर सुपरहिट बनाते हैं. नवजोत की स्टाइल अक्सर चर्चा में रहती है.

IPS Anshika Verma: खूबसूरत अधिकारियों की लिस्ट में उत्तर प्रदेश की IPS अंशिका वर्मा का भी नाम है. 2020 में बिना किसी कोचिंग के उन्होंने दूसरे अटेम्प्ट में यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा में 136वीं रैंक हासिल की और वह IPS बनीं. अपनी सादगी और खूबसूरती के कारण वह अक्सर चर्चा में रहती है.

Srishti Dabas IAS: सृष्टि डबास ने फुल-टाइम जॉब करते हुए UPSC 2018 की तैयारी की और ऑल इंडिया 6th रैंक हासिल की.इस तरह वह IAS बनीं.उनकी मेहनत और खूबसूरती का हर कोई कायल है. सृष्टि की सक्सेस स्टोरी हर स्टूडेंट को इंस्पायर करती है कि टाइम मैनेजमेंट से कुछ भी पाया जा सकता है.

Riya Dabi IAS: रिया डाबी, IAS टीना डाबी की छोटी बहन हैं. 2020 में 15वीं रैंक के साथ UPSC पास करने के बाद वह राजस्थान कैडर की IAS बनीं. रिया ने IPS मनीष कुमार से शादी की और उनका स्टाइलिश अंदाज सोशल मीडिया पर धूम मचाता है. उनकी सक्सेस और खूबसूरती दोनों ही कमाल की हैं.

IAS Mudra Gairola: मुद्रा गैरोला की कहानी दिल को छू लेती है. उनके पिता मुद्रा को IAS बनना चाहते थे, लेकिन सपना अधूरा रहा. 2022 में 53वीं रैंक के साथ मुद्रा ने UPSC पास कर पिता का 50 साल पुराना सपना सच कर दिखाया. उनकी मेहनत और खूबसूरती दोनों ही सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

IPS Aashna Chaudhary: आशना चौधरी की स्टाइल किसी फिल्म की हीरोइन से कम नहीं है.आशना चौधरी ने 2022 में यूपीएससी परीक्षा में 116वीं रैंक हासिल की और IPS बनीं. तीसरे अटेम्प्ट में मिली इस कामयाबी और उनकी ग्लैमरस पर्सनैलिटी ने उन्हें ब्यूटी विद ब्रेन का टाइटल दिलाया. आशना का कॉन्फिडेंस और स्टाइल हर किसी को इंस्पायर करता है.