MP News Live 11 September: शिवराज सिंह का पावर-पैक्ड दौरा, शोक संवेदना से लेकर मैहर दर्शन तक!

MP News Live 11 September: शिवराज सिंह का पावर-पैक्ड दौरा, शोक संवेदना से लेकर मैहर दर्शन तक!


Live now

Last Updated:

MP News Live: मध्यप्रदेश के हर कोने से ताजा खबरों के लिए News18 से जुड़े रहें. यहां आपको राजनीतिक हलचल, क्राइम, प्राकृतिक आपदाएं, स्थानीय विकास तक हर क्षेत्र की बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें मिलेंगी.

MP LIVE: केंद्रीय कृषि मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज सतना दौरा बेहद खास रहने वाला है. सुबह से लेकर देर रात तक उनका शेड्यूल इतना टाइट है कि पढ़कर ही कोई हैरान रह जाए.

शिवराज सिंह चौहान सुबह रेवांचल स्पेशल ट्रेन से सतना पहुंचेंगे. यहां से वे सीधे कोचलोहा जाएंगे, जहां अपने पुराने पीएसओ रहे मोनू सिंह के निधन पर उनके घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात करेंगे और संवेदना जताएंगे. इसके बाद वे रामपुर बघेलान में पूर्व राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य स्व. लक्ष्मी यादव के निवास पर जाएंगे और विधायक विक्रम सिंह के परिवार से मिलेंगे.

सुबह 11:30 बजे शिवराज डिग्री कॉलेज में आयोजित “एक देश, एक चुनाव” संगोष्ठी में शामिल होंगे. यहां वे युवाओं और बुद्धिजीवियों से चर्चा करेंगे. इसके बाद दोपहर करीब 1:302 बजे तक वे कुदहरी गांव जाएंगे, जहां KBK की कृषि कार्यशाला में किसानों से मुलाकात कर कृषि से जुड़ी योजनाओं पर बातचीत करेंगे.

शाम को शिवराज मैहर पहुंचेंगे और मां शारदा के दर्शन करेंगे. इसके अलावा वे कई स्थानीय कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे. पूरा दिन व्यस्त रहने के बाद वे रात 9:30 बजे मैहर से ट्रेन के जरिए भोपाल के लिए रवाना होंगे.

homemadhya-pradesh

MP LIVE: शिवराज सिंह का पावर-पैक्ड दौरा, शोक संवेदना से लेकर मैहर दर्शन तक!



Source link