अशोकनगर | अभिभाषक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भेंट कर अपर कमिश्नर न्यायालय का कैंप अशोकनगर में स्थापित किए जाने की मांग की। एडवोकेट सतीश राजौरिया ने बताया कि जिले के राजस्व प्रकरणों की अभी तक सुनवाई अपर कमिश्नर न
.
उन्हें सहजता से न्याय प्राप्त करने में कठिनाई होती है, जबकि बड़ी संख्या में जिले के राजस्व प्रकरण की पेशियां गुना में नियत रहती हैं। इन्हीं प्रकरणों की सुनवाई के लिए ओम को ग्वालियर कमिश्नर के न्यायालय में भी जाना पड़ता है। न्यायालय प्रकरण की सुनवाई के लिए अपर कमिश्नर न्यायालय का कैंप अन्य जिलों की तरह अशोकनगर में भी स्थापित किया जाए। इस मौके पर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू, सचिव रामनिवास शर्मा मौजूद थे।