कभी सफेद बिजली के नाम से थे मशहूर, आई SA20 लीग तो यहां हो गए मशगूल

कभी सफेद बिजली के नाम से थे मशहूर, आई SA20 लीग तो यहां हो गए मशगूल


Last Updated:

एलन डोनाल्ड ने SA20 की तारीफ की पर माना कि भारत में टी-20 विश्व कप की तैयारी के लिए यह कारगर नहीं होगा. उन्होंने स्पिनरों की चयन नीति की सराहना की.

कभी सफेद बिजली के नाम से थे मशहूर, आई SA20 लीग तो यहां हो गए मशगूलएलन डोनाल्ड
बेंगलुरु: एलन डोनाल्ड की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के सर्वकालिक महानतम तेज गेंदबाजों में होती है. कभी ‘सफेद बिजली’ के नाम से विख्यात डोनाल्ड ने साउथ अफ्रीका के लिए 1992 से लेकर 2003 तक क्रिकेट खेली है. 58 साल के हो चुके इस दिग्गज पेसर ने अब SA20 की तारीफ की है.

महान क्रिकेटर एलन डोनाल्ड ने कहा कि एसए20 ने दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट (CSA) में गहराई बढ़ा दी है, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि यह टूर्नामेंट अगले साल भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप की तैयारी के लिए कारगर साबित नहीं होगा, जिसमें पिचें बल्लेबाजों के बहुत ज्यादा मुफीद होंगी.

डोनाल्ड ने एसए20 द्वारा आयोजित एक बातचीत में कहा, ‘बल्लेबाज क्या कर सकते हैं. गेंदबाजों का प्रदर्शन कैसा रहेगा. कुछ गेंदबाजों के आंकड़े चिंताजनक संकेत है क्योंकि गेंदबाज चार ओवर में 73 रन देने लगते हैं. सच कहूं तो मुझे (भारत में) विकेटों में ज्यादा बदलाव नजर नहीं आ रहा है.’

उन्होंने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका में जाहिर है कि हमें अलग तरह की पिचों से निपटना पड़ता है. मुझे भारत में विकेटों में ज्यादा बदलाव नजर नहीं आ रहा है. निश्चित रूप से विश्व कप क्रिकेट के एक महीने तक तो बिल्कुल नहीं. मुझे लगता है कि अगर आप बल्ले बनाम गेंद को देखो और अगले साल विश्व कप में भारत में विकेटों की बात करें तो मुझे कुछ भी अलग नहीं दिख रहा है.’

डोनाल्ड ने कहा, ‘मुझे लगता है कि गेंदबाजों के लिए ये विकेट वाकई मुश्किल होने वाले हैं. हम आईपीएल देखते हैं और उस टूर्नामेंट के पहले भाग में जो स्कोर बने, वो डरा देने वाले होते हैं.’

लेकिन डोनाल्ड ने विश्व कप की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए एसए20 की नीलामी से स्पिनरों को चुनने के मामले में कुछ समझदारी भरे फैसले लेने के लिए फ्रेंचाइजी टीमों की सराहना की.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

कभी सफेद बिजली के नाम से थे मशहूर, आई SA20 लीग तो यहां हो गए मशगूल



Source link