Last Updated:
Aamir Kaleem News: एशिया कप 2025 में कराची में जन्में आमिर कलीम ने ओमान की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी कर 3 विकेट लिए, हालांकि वो इस मैच में हैट्रिक से चूक गए. उन्होंने मोहम्मद हारिस और सलमान आगा का विकेट निकाला.
आमिर कलीम ने कराई ओमान की वापसी
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, लेकिन शुरुआत में ही सैम आयूब शून्य पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद मोहम्मद हैरिस और साहिबजादा फरहान ने टीम को संभालते हुए मजबूत साझेदारी बनाई. लग रहा था कि पाकिस्तान बड़ी पारी की ओर बढ़ेगा, लेकिन तभी ओमान के अनुभवी गेंदबाज आमिर कलीम ने मैच का पासा पलट दिया.
पहले उन्होंने अपनी ही गलती सुधारी. फरहान का आसान कैच छोड़ने के बाद कलीम ने अगले ही ओवर में खुद उनका शानदार कैच पकड़कर पाकिस्तान को दूसरा झटका दिया. यह तो बस शुरुआत थी. कलीम ने अपनी गेंदबाजी में गजब का नियंत्रण दिखाया और 13वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर तहलका मचा दिया. पहले उन्होंने तूफानी अंदाज में खेल रहे अर्धशतक वीर मोहम्मद हैरिस (67 रन) को बोल्ड किया और फिर पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा को पहली ही गेंद पर फुलटॉस खेलते हुए कैच करा दिया. पाकिस्तान अचानक 102/2 से 102/4 पर आ गिरा.
हैट्रिक से चूके कलीम
कलीम के पास अगली गेंद पर हैट्रिक लेने का सुनहरा मौका था, लेकिन वह चूक गए. फिर भी उनकी गेंदबाजी का असर ऐसा था कि पाकिस्तानी बल्लेबाज पूरे मैच में दबाव से उबर नहीं पाए. पाकिस्तान की टीम 20 ओवरों में केवल 160 रन ही बना सकी. कलीम ने अपने चार ओवर में 31 रन देकर 3 अहम विकेट चटकाए और ओमान को मैच में मजबूती से खड़ा कर दिया.
कलीम करियर बनाने पहुंचे ओमान
आमिर कलीम की कहानी भी उतनी ही दिलचस्प है. कराची में जन्मे कलीम क्रिकेट का सपना लेकर ओमान पहुंचे और 2012 से वहां की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बने. टी20 इंटरनेशनल में वह 44 मैच खेल चुके हैं, जहां उन्होंने 580 रन बनाने के साथ 41 विकेट लिए हैं. वनडे में भी उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दिया है. पाकिस्तान के खिलाफ उनके प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया कि उम्र और पहचान से बढ़कर मायने रखता है अनुभव और आत्मविश्वास. भले ही हैट्रिक उनसे छूट गई हो, लेकिन अपने पुराने मुल्क के खिलाफ कलीम ने जो करिश्मा दिखाया, उसने एशिया कप 2025 की शुरुआती सबसे बड़ी कहानी लिख दी.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें