खरीदनी महिंद्रा XUV700 तो यही है मौका, नए GST रेट के बाद 1.43 लाख रुपये हो गई सस्ती

खरीदनी महिंद्रा XUV700 तो यही है मौका, नए GST रेट के बाद 1.43 लाख रुपये हो गई सस्ती


Last Updated:

भारत सरकार के GST दरों में कटौती से महिंद्रा XUV700 समेत ऑटोमोबाइल की कीमतें 1 लाख से ज्यादा कम हुईं, ग्राहकों को 8 प्रतिशत तक बचत मिलेगी. नई कीमतें 6 सितंबर 2025 से लागू.

खरीदनी महिंद्रा XUV700 तो यही है मौका, 1.43 लाख रुपये हो गई सस्ती
नई दिल्ली. भारत सरकार के हाल ही में लिए गए फैसले के तहत गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) दरों में कटौती और सेस को खत्म करने से ऑटोमोटिव उद्योग पर पॉजिटिव इफेक्ट पड़ा है. इसका रिजल्ट ये है कि, अगले कुछ दिनों में ज्यादातर ऑटोमोबाइल की कीमतें कम हो जाएंगी. महिंद्रा ने 6 सितंबर 2025 से ग्राहकों के लिए नई कीमतें लागू कर दी हैं.

महिंद्रा XUV700
महिंद्रा XUV700 की कीमतें कम हुईं कंपनी ने अब अपने लाइनअप में चुने हुए मॉडलों के लिए वेरिएंट-वार कीमत बचत का खुलासा किया है, जिसमें XUV700 भी शामिल है. हालांकि, चाकन स्थित कार निर्माता ने अभी तक प्रत्येक वेरिएंट की सटीक कीमतें नहीं बताई हैं, लेकिन कंपनी ने यह साफ कर दिया है कि ग्राहक अपना पसंदीदा मॉडल खरीदने पर कितनी बचत कर सकते हैं.

1 लाख से ज्यादा की बचत
ध्यान दें, ये केवल XUV700 की अनुमानित कम कीमतें हैं. सटीक कीमत में गिरावट के लिए संभावित खरीदारों को नजदीकी महिंद्रा शोरूम से संपर्क करना चाहिए. ऊपर दी गई तालिका के अनुसार, बेस वेरिएंट को छोड़कर हर ट्रिम की कीमत 1 लाख रुपये से ज्यादा का अंतर आया है.

8 पर्सेंट तक होगी बचत
महिंद्रा XUV700 को एक SUV के रूप में क्लासिफाई किया गया है, जिसकी लंबाई 4,000 मिमी से ज्यादा है और इंजन क्षमता 1,500cc से ऊपर है. इस सेगमेंट पर पहले 48 प्रतिशत GST (28 प्रतिशत GST प्लस 20 प्रतिशत उपकर) लगता था. नए टैक्स स्ट्रक्चर के तहत, XUV700 अब 40 प्रतिशत GST के तहत आता है, जिससे ग्राहकों को 8 प्रतिशत की बचत होती है.

नए GST दरें
ज्यादा किफायती कारें लेटेस्ट GST रिफॉर्म ने सभी सेगमेंट में कारों को ज्यादा किफायती बना दिया है. 4 मीटर से कम लंबाई वाली छोटी कारें, जिनमें 1,200cc तक के पेट्रोल इंजन या 1,500cc तक के डीजल इंजन होते हैं, अब 28 प्रतिशत के बजाय 18 प्रतिशत GST अट्रैक्ट करेंगी, जिससे वे 5-13 प्रतिशत सस्ती हो जाएंगी. 4 मीटर से ज्यादा लंबाई वाली बड़ी कारें, जिनमें बड़े पेट्रोल या डीजल इंजन होते हैं, अब 28 प्रतिशत के बजाय 40 प्रतिशत GST पर टैक्स लगेंगी.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeauto

खरीदनी महिंद्रा XUV700 तो यही है मौका, 1.43 लाख रुपये हो गई सस्ती



Source link