ग्वालियर में जल जीवन मिशन के कार्यों की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की जा रही है। यह बैठक 12 सितंबर शुक्रवार को होटल तानसेन के सभाकक्ष में सुबह 11 बजे से होगी। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख सचिव पी. नरहरि बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
.
संभागीय आयुक्त मनोज खत्री भी बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मुख्य अभियंता आर.एल.एस मौर्य के अनुसार, बैठक में ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इनमें जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और विभागीय अधिकारी शामिल हैं।
सभी अधिकारियों को आवश्यक जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक का मुख्य उद्देश्य दोनों संभागों में जल जीवन मिशन के तहत किए गए कार्यों की समीक्षा करना है।