खरगोन के झिरन्या जनपद में अध्यक्ष संगीता नार्वे और उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल के खिलाफ बड़ा विरोध सामने आया है। जनपद के कुल 25 सदस्यों में से 19 सदस्यों ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है।
.
सदस्यों ने शुक्रवार को पहले ज्वार माता व जल उठाकर शपथ ली। इसके बाद शाम 7 बजे कलेक्टर के नाम अविश्वास प्रस्ताव का पत्र सौंपा। डिप्टी कलेक्टर पीएस अगास्या ने आवेदन स्वीकार कर स्थिति की जानकारी ली।
सदस्यों ने मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 28 के तहत कार्रवाई की मांग की है। सदस्य राधेश्याम तिरोले, रुस्तम, मिश्रीलाल और गेंदालाल अलावे का कहना है कि वर्तमान नेतृत्व ने पंचायत कार्यों में पारदर्शिता नहीं रखी। उन्होंने सदस्यों की उपेक्षा की और मनमाने निर्णय लिए।
दूसरी ओर, जनपद अध्यक्ष संगीता नार्वे ने सदस्यों की शिकायतों को नकारा है। उन्होंने कहा कि किसी की उपेक्षा नहीं की गई है। वे सदस्यों की परेशानियों पर चर्चा कर समाधान निकालने का प्रयास करेंगी।
