नए GST रेट्स के बाद कितना सस्ता हुआ होंडा एक्टिवा? यहां देखें सभी होंडा के सभी टू-व्हीलर्स की नई कीमत

नए GST रेट्स के बाद कितना सस्ता हुआ होंडा एक्टिवा? यहां देखें सभी होंडा के सभी टू-व्हीलर्स की नई कीमत


नई दिल्ली. सरकार के 2025 जीएसटी रिफॉर्म्स का स्वागत करते हुए, होंडा मोटरसाइकिल्स और स्कूटर्स इंडिया ने घोषणा की है कि वह अपने ग्राहकों को नए जीएसटी रेट्स के पूरे बेनेफिट ऑफर करेगा. इसके परिणामस्वरूप, सभी होंडा स्कूटर्स और बाइक्स की कीमतों में 22 सितंबर 2025 से 18,887 रुपये तक की कमी आएगी.

नए जीएसटी रेट्स
नए जीएसटी रेट्स के तहत, 350cc से कम इंजन क्षमता वाले दोपहिया वाहनों पर अब 18 प्रतिशत कर लगेगा, जो पहले 28 प्रतिशत था. इसका मतलब है कि होंडा के लोकप्रिय एक्टिवा स्कूटर, शाइन 125, यूनिकॉर्न और सीडी 350 बाइक्स की कीमतों में महत्वपूर्ण कटौती होगी. हालांकि, 350cc से ऊपर के दोपहिया वाहनों पर अब 40 प्रतिशत कर लगेगा, जो पहले 31 प्रतिशत था.

मॉडल GST प्राइस कट
Activa 110 Up to Rs 7,874
Dio 110 Up to Rs 7,157
Activa 125 Up to Rs 8,259
Dio 125 Up to Rs 8,042
Shine 100 Up to Rs 5,672
Shine 100 DX Up to Rs 6,256
Livo 110 Up to Rs 7,165
Shine 125 Up to Rs 7,443
SP 125 Up to Rs 8,447
CB125 Hornet Up to Rs 9,229
Unicorn Up to Rs 9,948
SP 160 Up to Rs 10,635
Hornet 2.0 Up to Rs 13,026
NX200 Up to Rs 13,978
CB350 H’ness Up to Rs 18,598
CB350RS Up to Rs 18,857
CB350 Up to Rs 18,887
कितना सस्ता होगा एक्टिवा?
होंडा के सबसे ज्यादा बिकने वाले एक्टिवा 110 स्कूटर की कीमत में अब 7,874 रुपये तक की कटौती हुई है, जबकि एक्टिवा 125 अब 8,359 रुपये तक सस्ता हो गया है. होंडा डियो 110 और 125 की कीमतों में क्रमशः 7,157 रुपये और 8,042 रुपये तक की कमी आई है. होंडा शाइन 100 और शाइन 125 की कीमतों में क्रमशः 5,672 रुपये और 7,443 रुपये तक की कटौती हुई है, जबकि हाल ही में लॉन्च किए गए शाइन 100 डीएक्स की कीमत अब 6,256 रुपये कम हो गई है.

ये मॉडल भी हुए सस्ते
कम्यूटर-फ्रेंडली मॉडल जैसे होंडा लिवो 110, होंडा यूनिकॉर्न, होंडा एसपी125 और होंडा एसपी160 की कीमतों में क्रमशः 7,165 रुपये, 9,948 रुपये, 10,635 रुपये और 8,447 रुपये तक की कमी आई है. होंडा CB125 हॉर्नेट अब 9,229 रुपये सस्ता हो गया है, जबकि हॉर्नेट 2.0 की कीमत में 13,036 रुपये तक की कटौती हुई है. होंडा एनएक्स200 की कीमतों में 13,978 रुपये तक की कमी आई है. प्रीमियम मॉडल जैसे CB350 हारनेस, CB350आरएस और CB350 अब क्रमशः 18,598 रुपये, 18,857 रुपये और 18,887 रुपये तक सस्ते हो गए हैं.



Source link