Last Updated:
तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने चैंपियंस ट्रॉफी में नेट्स सेशन के वाकये को याद किया है. जब रोहित शर्मा ने उनकी छक्के जड़ने की काबिलियत पर चुटकी ली थी. यह वाकया नेट सेशन के दौरान हुआ था जब भारतीय कप्तान अपने तेज गेंदबाज के पास गए और उनसे ये बात कही.
ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते हुए हर्षित राणा (Harshit Rana) ने याद किया कि रोहित ने उनसे कहा था कि टीम उनके छक्के मारने की क्षमता से अच्छी तरह वाकिफ है. लेकिन वे चाहते हैं कि वह संभलकर खेलें. तेज गेंदबाज ने खुलासा किया कि हिटमैन ने उन्हें सिखाया था कि निचले क्रम के बल्लेबाजों द्वारा बनाए गए कितने भी रन टीम के लिए मददगार होंगे और उनकी भूमिका भी अहम है.हर्षित ने कहा, ‘
2025 चैंपियंस ट्रॉफी के नेट सेशन के दौरान मैं नेट्स में बल्लेबाजी करके बाहर निकला ही था. जब मैं अपना गियर उतार रहा था, तो वह मेरे पास आए और बोले, ‘भाई, हम सबको पता है, तू छक्के मार सकता है. तू पहले नीचे खेल चुपचाप.’ रोहित भाई ने मुझे निचले क्रम के बल्लेबाजों की अहम रोल और मेरे द्वारा बनाए गए रन टीम के लिए मददगार साबित होने की बात समझाई.’
चैंपियंस ट्रॉफी में हर्षित राणा को जिन दो मैचों में खेलने का मौका मिला उनमें उनकी बल्लेबाजी की बारी नहीं आई. उन्होंने टूर्नामेंट का अंत चार विकेट लेकर किया, जिनमें से तीन बांग्लादेश के खिलाफ और एक पाकिस्तान के खिलाफ था. राणा ने आगे कहा, ‘मुझे बल्लेबाजी करना बहुत पसंद है. मुझे ऐसा नहीं लगता कि मैं बल्लेबाजी नहीं कर सकता. दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट में मुझे लगता है कि हम मेरी बल्लेबाजी की बदौलत जीते हैं और इससे मुझे यह आत्मविश्वास मिला कि हां, मैं बल्लेबाजी कर सकता हूं.’
हर्षित ने एक साल के भीतर तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया
23 वर्षीय हर्षित राणा ने पिछले एक साल में इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया है.राण आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलते हैं.इस समय वह टीम इंडिया के साथ एशिया कप खेलने यूएई गए हैं. हर्षित राणा के पिता प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं जबकि मां हाउस वाइफ हैं. टीम इंडिया के इस तेज गेंदबाज का जन्म दिल्ली और हरियाणा की सीमा पर बसे घेवरा गांव में हुआ था. वह अपने माता पिता के साथ वहीं रहते हैं.उन्होंने ग्रेजुएशन किया है.उनसे बड़ी एक बहन भी हैं जिन्होंने हर्षित को ग्रेजुएट बनाने के लिए पूरा प्रयास किया.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें