नरसिंहपुर जिले के बरमान कला में स्वच्छता परिसर निर्माण के ठेकेदार दीपक पटेल कलेक्टोरेट में धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने शुक्रवार को कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को आवेदन सौंपा।
.
दीपक पटेल निर्माण कार्य एजेंसी चलाते हैं। दो साल पहले बरमान कला पंचायत ने उन्हें स्वच्छता परिसर की चार यूनिट बनाने का काम 3.50 लाख रुपये में दिया था। पंचायत ने अब तक केवल 50 हजार रुपये का भुगतान किया है। बेल्डिंग के 20 हजार रुपये खर्च करने के बाद अभी भी 2.80 लाख रुपये बकाया हैं।
ठेकेदार ने 24 फरवरी 2025 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी और 18 मार्च 2025 को कलेक्टर को आवेदन दिया था। कोई कार्रवाई न होने पर वे 12 सितंबर से धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने बताया कि निर्माण सामग्री उधार लेकर काम कराया था। भुगतान न मिलने से वे आर्थिक संकट में हैं।
दीपक पटेल ने किसी भी घटना के लिए कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ और पंचायत सचिव को जिम्मेदार ठहराया है। अधिकारियों की तरफ से जवाब नहीं मिला है।