बेरोजगारी को कहें बाय-बाय! ये है रोजगार मेले की डेट, 8 कंपनियां देंगी जॉब

बेरोजगारी को कहें बाय-बाय! ये है रोजगार मेले की डेट, 8 कंपनियां देंगी जॉब


Last Updated:

Burhanpur News: जिला पंचायत कार्यालय परिसर में 15 सितंबर को रोजगार मेला सुबह 10 बजे से शुरू होगा. इस मेले में तीन राज्यों (मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात) की 8 कंपनियां युवाओं को नौकरियां देंगी.

बुरहानपुर. यदि आप रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं, तो मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिला प्रशासन की ओर से 15 सितंबर को रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है. सुबह 10 बजे से 2 बजे तक मेला आयोजित होगा. मौके पर पहुंचकर आप पंजीयन करवा सकते हैं. मेले में तीन राज्यों की 8 कंपनियां शामिल होंगी. कक्षा 10वीं से लेकर ग्रेजुएशन कर चुके युवा यहां आकर आवेदन कर सकते हैं.

लोकल 18 ने जब रोजगार अधिकारी पीएल पुवारे से बात की, तो उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चला रही है. वहीं बुरहानपुर जिले में भी युवाओं को रोजगार देने के लिए जिला रोजगार व्यापार एवं जिला प्रशासन की ओर से रोजगार मेलों का लगातार आयोजन किया जा रहा है. 15 सितंबर को जिला पंचायत कार्यालय परिसर में रोजगार मेला सुबह 10 बजे से शुरू होगा. इस मेले में तीन राज्यों की 8 कंपनियां शामिल होंगी.

पंजीयन का कोई शुल्क नहीं
उन्होंने कहा कि जो भी बेरोजगार हैं, वे यहां पहुंचकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन कर चुके युवा मेले में आ सकते हैं. पंजीयन का कोई शुल्क नहीं है. जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी देते हुए आगे कहा कि शासन के निर्देश के अनुसार इस रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है.

रोजगार मेले में आएंगी ये कंपनियां
रोजगार मेले में 8 कंपनियां शामिल होंगी. इसमें गुजरात से टाटा मोटर्स, बुरहानपुर की श्रीजी मोटर्स, भोपाल की सीमेंट कंपनी, संभाजी नगर की दूध ट्रांसमिशन कंपनी, बुरहानपुर की भारतीय जीवन बीमा निगम, बुरहानपुर की टैक्समो पाइप, बुरहानपुर की एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और संभाजी नगर की शांति दीप मेटल कंपनी युवाओं को नौकरी देंगी. बताते चलें कि इस साल बुरहानपुर में कई रोजगार मेलों का आयोजन किया जा चुका है. इनके माध्यम से दर्जनों युवाओं को नौकरी मिली है. इस तरह के आयोजनों से जिले के युवाओं को काफी लाभ मिल रहा है.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

बेरोजगारी को कहें बाय-बाय! ये है रोजगार मेले की डेट, 8 कंपनियां देंगी जॉब



Source link