भारत से पहले आज ओमान संग पाकिस्‍तान का मुकाबला, कब-किस चैनल पर देखें मैच?

भारत से पहले आज ओमान संग पाकिस्‍तान का मुकाबला, कब-किस चैनल पर देखें मैच?


Last Updated:

Pakistan vs Oman T20 Live Streaming: पाकिस्‍तान की टीम सन्‍डे को भारत के खिलाफ एशिया कप मुकाबले से पहले आज ओमान के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने जा रही है. पाकिस्‍तान जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहेगा. वो ओमान को हल्‍के में लेने की गलती नहीं करेंगे.

पाकिस्‍तान को आज एशिया कप में अपना पहला मैच खेलना है. (File Photo)
Pakistan vs Oman Match Timing: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आज पाकिस्तान और ओमान एशिया कप 2025 में आमने-सामने होंगे. यह मुकाबला पाकिस्तान के लिए भारत के खिलाफ होने वाले बड़े मैच से पहले एक तरह की रिहर्सल माना जा रहा है. कप्तान सलमान अली आगा अपनी गेंदबाजी कॉम्बिनेशन को स्पिन फ्रेंडली पिच पर परख सकते हैं. वहीं, ओमान के लिए यह मैच ऐतिहासिक है क्योंकि टीम कई अनुभवी खिलाड़ियों के बिना नई शुरुआत कर रही है. कप्तान जतिंदर सिंह और ऑलराउंडर अयान खान पर जिम्मेदारी होगी. पाकिस्तान अपने स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ के साथ तालमेल बैठाकर जीत से अभियान शुरू करना चाहेगा.

आज के मैच से पाकिस्‍तान और ओमान दोनों ही टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेंगे. पाकिस्‍तान के कोच माइक हेसन पहले ही यह साफ कर चुके हैं कि टीम स्पिन पर फोकस करेगी लेकिन जरूरत पड़ने पर किसी भी वक्‍त उनके पास एशिया कप मैच के लिए पांच तेज गेंदबाज भी उपलब्‍ध हैं. अब देखना होगा कि ओमान की टीम पाकिस्‍तान को आज चुनौती दे पाएगी या नहीं.

Q1. पाकिस्तान vs ओमान का एशिया कप 2025 मुकाबला कब खेला जाएगा?

पाकिस्तान vs ओमान का एशिया कप मैच आज यानी शुक्रवार, 12 सितंबर को खेला जाएगा.

Q2. पाकिस्तान vs ओमान का एशिया कप 2025 मुकाबला कहां खेला जाएगा?

पाकिस्तान vs ओमान का एशिया कप 2025 मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

Q3.पाकिस्तान vs ओमान का एशिया कप मैच कितने बजे शुरू होगा?

मैच का लाइव एक्शन भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे (IST) और स्थानीय समयानुसार शाम 6:30 बजे (Dubai) से शुरू होगा.

Q3. पाकिस्तान vs ओमान का का एशिया कप मैच भारत में कहां देखा जा सकता है?

टीवी पर Sony Sports 1, Sony Sports 3 (हिंदी), Sony Sports 4 (तमिल/तेलुगु), और Sony Sports 5 पर प्रसारण होगा.  लाइव स्ट्रीमिंग के लिए SonyLIV ऐप और वेबसाइट पर लॉगइन करें.

Q4. पाकिस्तान vs ओमान का का एशिया कप मैच पाकिस्तान के दर्शक किस चैनल पर देखे पाएंगे?

पाकिस्तान में मैच PTV Sports HD पर दिखाया जाएगा. ऑनलाइन दर्शक Tapmad और Myco ऐप पर देख सकते हैं.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homecricket

भारत से पहले आज ओमान संग पाकिस्‍तान का मुकाबला, कब-किस चैनल पर देखें मैच?



Source link