महानदी पुल पर मगरमच्छ का आतंक: कटनी में रात को सड़क पर दिखा विशालकाय जीव, वन विभाग ने किया रेस्क्यू – Katni News

महानदी पुल पर मगरमच्छ का आतंक:  कटनी में रात को सड़क पर दिखा विशालकाय जीव, वन विभाग ने किया रेस्क्यू – Katni News


कटनी जिले के विजयराघवगढ़ क्षेत्र में गुरुवार-शुक्रवार की रात को महानदी पुल पर एक मगरमच्छ ने दहशत फैला दी। सड़क पर अचानक मगरमच्छ को देख वाहन चालकों ने अपनी गाड़ियां रोक दीं। इससे वहां वाहनों की लंबी कतार लग गई।

.

बरही-विजयराघवगढ़ मार्ग पर महानदी पुल से गुजर रहे लोगों ने जब सड़क के बीच मगरमच्छ को देखा तो तुरंत 112 को सूचना दी। सूचना मिलते ही विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी, डिप्टी रेंजर रामनरेश भट्ट और वनरक्षक राकेश तिवारी सहित अन्य वनकर्मी मौके पर पहुंचे।

विशालकाय मगरमच्छ को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने रणनीति बनाई। स्थानीय लोगों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को काबू में किया गया। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, मगरमच्छ नदी का जलस्तर बढ़ने या भोजन की तलाश में पुल तक आया होगा।

रेस्क्यू के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित वाहन में रखा गया और महानदी के सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया।



Source link