मारुति सुजुकी की तैयारी पूरी, 2026 में आएगी वैगन आर फ्लेक्स फ्यूल

मारुति सुजुकी की तैयारी पूरी, 2026 में आएगी वैगन आर फ्लेक्स फ्यूल


Last Updated:

मारुति सुजुकी 2026 की शुरुआत में अपनी मशहूर हैचबैक वैगन आर फ्लेक्स फ्यूल लॉन्च करने की तैयारी में है. यह गाड़ी पेट्रोल के साथ-साथ E20 से E85 एथेनॉल मिश्रण पर भी आसानी से चलेगी.

E20 से E85 तक चलेगी नई वैगन आर, पेट्रोल पर खर्च घटेगा.(Image:AI)
नई दिल्ली. मारुति सुजुकी की पॉपुलर हैचबैक वैगन आर अब नए अवतार में आने वाली है. कंपनी ने हाल ही में अपनी टेक्नोलॉजी स्ट्रैटेजी ब्रीफिंग 2025 में घोषणा की कि वित्त वर्ष 2025-26 से फ्लेक्स फ्यूल व्हीकल्स (FFV) का उत्पादन शुरू किया जाएगा. इसका मतलब है कि वैगन आर फ्लेक्स फ्यूल मॉडल 2026 की शुरुआत में सड़कों पर दिख सकता है. यह कदम भारत सरकार के डीकार्बोनाइजेशन लक्ष्य को ध्यान में रखकर उठाया गया है.

इंजन और डिजाइन में बदलाव
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वैगन आर फ्लेक्स फ्यूल में वही 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसे थोड़ा अपग्रेड कर E20 से E85 एथेनॉल मिश्रण पर चलने लायक बनाया जाएगा. कार के बाहरी हिस्से में मामूली बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जैसे ग्रीन इंसर्ट्स और ‘फ्लेक्स फ्यूल’ बैजिंग. अंदर की ओर, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को अपडेट किया जाएगा ताकि ईंधन मिश्रण का स्तर आसानी से देखा जा सके.

सरकार की एथेनॉल ब्लेंडिंग योजना से जुड़ा कदम
भारत सरकार पहले ही पेट्रोल में 20% एथेनॉल ब्लेंड (E20) लागू कर चुकी है और 2030 तक इसे 30% (E30) करने का लक्ष्य रखा है. ऐसे में फ्लेक्स फ्यूल वाहनों का रोलआउट बेहद अहम है. इन गाड़ियों से ग्राहकों को फायदा यह होगा कि उन्हें भविष्य की ईंधन नीतियों के हिसाब से नई गाड़ी खरीदने की चिंता नहीं होगी.

क्या हैं फ्लेक्स फ्यूल व्हीकल्स?
फ्लेक्स फ्यूल व्हीकल्स (FFVs) ऐसे वाहन होते हैं जिनके इंजन और फ्यूल सिस्टम खास तरीके से डिजाइन किए जाते हैं. ये पेट्रोल और अलग-अलग अनुपात वाले एथेनॉल मिश्रण पर चल सकते हैं. ऐसे वाहन न केवल कम प्रदूषण फैलाते हैं, बल्कि लंबे समय में ईंधन खर्च भी घटाते हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि वैगन आर फ्लेक्स फ्यूल का लॉन्च भारतीय बाजार में ग्रीन टेक्नोलॉजी की ओर एक बड़ा कदम साबित होगा.

Rakesh Singh

Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in …और पढ़ें

Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in … और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeauto

मारुति सुजुकी की तैयारी पूरी, 2026 में आएगी वैगन आर फ्लेक्स फ्यूल



Source link