रिंकू को कुलदीप ने मारे थे थप्पड़ पर थप्पड़, अब सामने आई रिश्तों की सच्चाई

रिंकू को कुलदीप ने मारे थे थप्पड़ पर थप्पड़, अब सामने आई रिश्तों की सच्चाई


Last Updated:

Rinku Singh Podcast: टीम इंडिया के उभरते फिनिशर रिंकू सिंह जमीन से जुड़े शख्स हैं. बेहद गरीब परिवार से आने वाले रिंकू आज भले ही सफलता की नाव पर सवार हो, लेकिन उनकी सादगी बरकरार है.

हार के बाद कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को जड़ दिया था थप्पड़.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह बंदर के बाद सबसे ज्यादा किसी से डरते हैं तो वो है भूत. रिंकू रात में अकेले नहीं सो पाते. लाइट बंद करके तो बिलकुल भी नहीं. उन्हें सोने के लिए रूम में हल्की लाइट की जरूरत होती है. जब वह भारतीय टीम के साथ टूर पर होते हैं तो कुलदीप यादव को अपने साथ सोने बुला लेते हैं. ये सारी बातें खुद रिंकू सिंह ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में बताई.

रात में डर लगने पर कुलदीप को करते हैं याद
इसी के साथ रिंकू सिंह और कुलदीप यादव के रिश्ते पर एक नया खुलासा भी हुआ. पता लगा कि रिंकू और कुलदीप एक-दूसरे के कितने करीब हैं. दोनों कितना खास बॉन्ड शेयर करते हैं कि रात में डर लगने पर एक-दूसरे के साथ रूम शेयर कर जाए. पूरी बातचीत में रिंकू ने कुलदीप यादव को ‘कुलदीप भैय्या’ कहकर संबोधित किया.

रिंकू सिंह की तो निकल पड़ी, सपा सांसद से शादी से पहले ही सीएम योगी ने दी सरकारी नौकरी

थप्पड़ कांड के बाद कैसे हैं रिश्ते?
आपको याद होगा कि आईपीएल 2025 के दौरान दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के मैच के बाद एक वीडियो वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में कुलदीप यादव, रिंकू सिंह को एक के बाद एक दो करारे थप्पड़ मारते नजर आते हैं. इसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया था. भले ही कुलदीप ने रिंकू को मजाक से मारा हो. भले ही रिंकू, कुलदीप को अपना बड़ा भाई मानते हो, लेकिन उस वीडियो के बाद लोगों ने ‘बात का बतंगड़’ बना दिया था.

कुलदीप यादव ने बीच मैदान में मारा रिंकू सिंह को थप्पड़, 1 के बाद एक जड़े चांटे, वीडियो वायरल

कुलदीप को बड़ा भाई मानते हैं रिंकू
आपको पता होगा कि रिंकू सिंह और कुलदीप यादव दोनों उत्तर प्रदेश से आते हैं. रिंकू अलीगढ़ के रहने वाले हैं तो कुलदीप का घर कानपुर में हैं. आईपीएल में भी दोनों प्लेयर्स कई सीजन तक कोलकाता नाइटराइडर्स का हिस्सा रहे. कुलदीप यादव की सगाई में जो चुनिंदा क्रिकेटर्स पहुंचे थे, रिंकू सिंह उनमें से एक थे. रिंकू अपनी सांसद मंगेतर प्रिया सरोज के साथ पहुंचे थे. रिंकू अभी भी केकेआर के साथ हैं तो कुलदीप दिल्ली कैपिटल्स में जा चुके हैं. इस वक्त भी दोनों यूएई में जारी एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का ड्रेसिंग रूम शेयर कर रहे हैं.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

रिंकू को कुलदीप ने मारे थे थप्पड़ पर थप्पड़, अब सामने आई रिश्तों की सच्चाई



Source link