देवास के बैंक नोट प्रेस थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने हत्या के मामले में 5 साल से फरार चल रहे स्थायी वारंटी आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान इरसाद खान (39) के रूप में हुई है। वह देवास जिले के सियापुरा गांव का
.
आरोपी पिछले 5 सालों से पुलिस को दे रहा चकमा इरसाद खान पर दो अलग-अलग मामले दर्ज हैं। पहला मामला अपराध क्रमांक 257/2020 धारा 302, 307, 34 के तहत और दूसरा मामला प्रकरण क्रमांक 818/2020 के तहत दर्ज है। आरोपी पिछले 5 सालों से पुलिस की गिरफ्त से बचता आ रहा था।
स्पेशल टीम ने किया गिरफ्तार पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया था। टीम मुखबिर नेटवर्क और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर लगातार आरोपी की तलाश में जुटी थी। 11 सितंबर को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में देखा गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम तुरंत रवाना हुई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसे न्यायालय में पेश किया गया।