Hong Kong Open Badminton: क्वार्टर फाइनल में सात्विक-चिराग की जोड़ी, सिंगल्स में लक्ष्य सेन ने दी खुशखबरी

Hong Kong Open Badminton: क्वार्टर फाइनल में सात्विक-चिराग की जोड़ी, सिंगल्स में लक्ष्य सेन ने दी खुशखबरी


हांगकांग ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. दूसरी और सिंगल्स में लक्ष्य सेन ने अंतिम-8 में जगह बनाकर फैंस को खुशखबरी दी. हालांकि, लक्ष्य सेन का सामना हमवतन एचएस प्रणय से था, जिन्हें सेन ने 15-21, 21-18, 21-10 से हराया. वहीं, सात्विक और चिराग की जोड़ी ने दुनिया की नौवें नंबर की जोड़ी थाईलैंड की चालोएम्पोन सुकफुन और ननथाकरन तीरात्साकुल को 18-21, 21-15, 21-11 से हराया.

क्वार्टर फाइनल में सात्विक-चिराग

पुरुष डब्लस स्टार सात्विक और चिराग की जोड़ी ने दुनिया की नौवें नंबर की जोड़ी थाईलैंड की चालोएम्पोन सुकफुन और ननथाकरन तीरात्साकुल की जोड़ी को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. सात्विक और चिराग की जोड़ी ने पहला गेम हारने के जोरदार वापसी करते हुए मुकाबला 18-21, 21-15, 21-11 से जीता.
पहला गेम हारने के बाद सात्विक और चिराग की दूसरे गेम में आक्रामक खेल दिखाते हुए मैच में वापसी की और गेम के मध्य तक नियंत्रण स्थापित करते हुए जीता. 

Add Zee News as a Preferred Source


इसके बाद तीसरे गेम की उन्होंने धमाकेदार शुरुआत की. गेम की शुरुआती फेज में ही 7-2 से दबदबा बनाया, जो अंत तक बरकरार रहा और 21-11 से जीत दर्ज करने में वे कामयाब रहे. क्वार्टर फाइनल में उनका सामना मलेशिया के जुनैदी आरिफ और रॉय किंग याप से होगा.

लक्ष्य ने प्रणय को दी शिकस्त

लक्ष्य सेन ने हमवतन एचएस प्रणय को 15-21, 21-18, 21-10 से हराया. पेरिस ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहे सेन को इस सीजन चोटों और खराब फॉर्म का सामना करना पड़ा है. उनके आखिरी श्रेष्ठ प्रदर्शन पर गौर करें तो वह ऑल इंग्लैंड सुपर 1000 और मकाऊ ओपन सुपर 300 के सेमीफाइनल में पहुंचे थे. क्वार्टर फाइनल में सेन का मुकाबला जापान के कोडाई नाराओका या हमवतन आयुष शेट्टी से होगा.

शानदार शुरुआत के बाद पिछड़े प्रणय

लक्ष्य के खिलाफ मैच में प्रणय ने शानदार शुरूआत की थी और पहला गेम आसानी से जीता था. दूसरे गेम में उनके पास बढ़त भी थी, लेकिन इसके बाद लक्ष्य सेन ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया और दूसरा सेट जीत मैच बराबरी पर ला दिया. तीसरे और निर्णायक गेम में प्रणय ने गलतियां की जिसका फायदा लक्ष्य ने उठाया और मैच अपने नाम कर लिया.



Source link