Muzaffarpur Public Opinion: चारों खाने चित कर दें…भारत-पाक मैच पर हरभजन से उलट है यहां लोगों की राय

Muzaffarpur Public Opinion: चारों खाने चित कर दें…भारत-पाक मैच पर हरभजन से उलट है यहां लोगों की राय


Last Updated:

India-Pakistan Match Public Opinion: एशिया कप में भारत पाकिस्तान मैच से पहले हरभजन सिंह ने रिश्तों में सुधार तक क्रिकेट रोकने की बात कही. इस पर मुजफ्फपरपुर के लोगों की राय हरभजन सिंह के अलग है.

मुजफ्फरपुरः ऑपरेशन सिंदूर के बाद रविवार को एशिया कप में भारत और पाकिस्तान खेल के मैदान में आमने सामने होंगे. ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह का कहना है कि भारत को पाकिस्तान से क्रिकेट मैच नहीं खेलना चाहिए. जब तक दोनों देशों के बीच में रिश्ते सुधर नहीं जाते तब तक पाकिस्तान से ना तो क्रिकेट खेलना चाहिए और ना ही उनके साथ कोई भी व्यापार होना चाहिए. भज्जी ने कहा कि क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होने से पहले भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में सुधार जरूरी है. ऐसे में क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच यह बात चर्चा का विषय बन गया हैं.

भारतीय टीम को परहेज नहीं करना चाहिए
मुजफ्फरपुर के अनुराग राय बताते है कि क्रिकेट में राजनीति नहीं होनी चाहिए. कोई भी टीम सामने क्यों न हो उसके साथ खेलना चाहिए और खेल के मैदान में अपना शक्ति दिखाना चाहिए. वहीं पृथ्वी सिंह बताते है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान पहली बार खेल के मैदान में आमने सामने होंगे. यह सच है कि पहलगाम में जिस तरीके की घटना हुई यह काफी दुखद था, लेकिन इसका बदला भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के घर में घुस के लिया. लेकिन आज एशिया कप में जब भारत और पाकिस्तान का मैच होना है तो भारतीय टीम को परहेज नहीं करना चाहिए. बल्कि उसके साथ और डट के खेलना चाहिए. खेल के मैदान में ही उसको खेल से जवाब देना चाहिए.

पाकिस्तान के चारों खाने चित कर दें
वहीं क्रिकेट एकेडमी के कोच अविनाश कुमार बताते है कि भारत को पाकिस्तान के साथ मैच खेलना चाहिए. मैच खेलने से बौद्धिक और शारीरिक क्षमता बढ़ती है. पाकिस्तान के कायराना हरकत का जवाब भारतीय टीम को खेल से देना चाहिए. भारत के बल्लेबाज और बल्ला से और गेंदबाज अपने गेंद से अच्छा प्रदर्शन कर पाकिस्तान के चारों खाने चित कर दें, ऐसा प्रदर्शन करना चाहिए.

14 को पाकिस्तान-भारत होंगे आमने-सामने
बता दें कि 14 सितम्बर रविवार को भारत और पाकिस्तान एशिया कप में आमने सामने होंगे ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों को भी इस मैच का काफी उत्साह रहता हैं. लोग भारत पाकिस्तान के बीच महामुकाबला का काफी उत्साह के साथ देखते हैं. लेकिन इस बार पहलगाम हमले के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों में इसका आक्रोश भी है. अब देखना होगा कि भारतीय टीम रविवार को पाकिस्तान के साथ मैच खेलती है या नहीं.

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें

homecricket

चारों खाने चित कर दें…भारत-पाक मैच पर हरभजन से उलट है यहां लोगों की राय



Source link