Last Updated:
इंग्लैंड क्रिकेट के एक प्रमुख व्यक्ति पर दो महिलाओं को नशीला पदार्थ देने और एक के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में मेट्रोपॉलिटन पुलिस जांच कर रही है, अब तक इसमें कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
द टेलीग्राफ के अनुसार, 40 साल के व्यक्ति से मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने जून में पूछताछ की थी. 22 मई को दक्षिण-पश्चिम लंदन के एक पब में संभावित नशीला पदार्थ देने की घटना की शिकायत दर्ज की गई थी. नशीला पदार्थ देने का मतलब है किसी के खाने या पीने में बिना उनकी जानकारी या सहमति के कोई पदार्थ मिलाना. पुलिस ने एक बयान में पुष्टि की, “दो महिलाओं को नशीला पदार्थ दिए जाने का संदेह है, जिनमें से एक के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न भी किया गया. एक 40 साल के व्यक्ति से गुरुवार, 5 जून को सावधानीपूर्वक पूछताछ की गई. जांच जारी है और इस चरण में कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है.”
खेल की शासी निकायों को सुरक्षा और दुराचार मामलों के निपटान पर लगातार जांच का सामना करना पड़ रहा है. जांच जारी है, और पुलिस द्वारा नवीनतम आरोपों की समीक्षा के बाद और अपडेट की उम्मीद है.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें