उदयपुर में चर्चाओं का सैलाब…भारत-पाक भिड़ंत से पहले लोगों ने कही ये बड़ी बात

उदयपुर में चर्चाओं का सैलाब…भारत-पाक भिड़ंत से पहले लोगों ने कही ये बड़ी बात


Last Updated:

Asia Cup India vs Pakistan: उदयपुर में एशिया कप को लेकर जोश चरम पर है. बी.एन. क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ी टीम इंडिया की जीत को लेकर आश्वस्त हैं. शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या पर सबकी नजरें टिकी हैं.

उदयपुर. एशिया कप सीरीज इस समय अपने पूरे शबाब पर है और भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले को लेकर पूरे देश में चर्चाओं का माहौल गर्म है. उदयपुर शहर के क्रिकेट प्रेमियों और स्थानीय क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ियों का जोश भी देखने लायक है. लोकल 18 की रिपोर्टर निशा राठौर ने जब शहरवासियों से बातचीत की तो लगभग हर किसी की जुबां पर एक ही बात थी – इस बार जीत भारत की ही होगी.

उदयपुर की बी.एन. क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ियों का कहना है कि भारतीय टीम इस समय दुनिया की सबसे मजबूत टीमों में से एक है और इस टूर्नामेंट में भी अपना दमखम दिखाने में सफल रहेगी. युवाओं में खासकर टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों को लेकर खासा उत्साह है. शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं. खिलाड़ियों ने उम्मीद जताई कि हार्दिक पांड्या इस बार हैट्रिक लेने में भी कामयाब हो सकते हैं.

युवाओं पर विश्वास, पाकिस्तान कमजोर
हालांकि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की टीम में गैरमौजूदगी से थोड़ी मायूसी जरूर है, लेकिन फैंस का कहना है कि अब नई पीढ़ी तैयार है जो देश को जीत दिलाने में सक्षम है. वहीं पाकिस्तान टीम की स्थिति इस बार कमजोर मानी जा रही है. बाबर आजम जैसे अनुभवी बल्लेबाज का टीम में न होना पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है. उदयपुर के क्रिकेट कोचों और जानकारों का मानना है कि पाकिस्तान के कुछ और दिग्गज खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा नहीं हैं, जिससे उनकी मजबूती पर असर पड़ा है.

खेल को खेल की तरह देखने की अपील
जब मिशन सिंदूर के बाद बनी राजनीतिक स्थिति और उसके संभावित असर पर सवाल किया गया, तो बी.एन. क्रिकेट अकादमी के कोच ने स्पष्ट किया कि यह टूर्नामेंट ICC द्वारा आयोजित किया गया है और खेल को खेल की तरह ही देखना चाहिए. राजनीतिक मुद्दों के कारण मैच से पीछे हटने की कोई वजह नहीं है. टीम इंडिया पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी और देशभर के क्रिकेट प्रेमी उसके साथ खड़े हैं. शहर में जगह-जगह मैच की स्क्रीनिंग की तैयारियां चल रही हैं. हर उम्र का क्रिकेट प्रेमी भारत-पाक मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. सबको भरोसा है कि इस बार भी तिरंगा लहराएगा और भारत जीत का परचम फहराएगा.

Anand Pandey

नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें

नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें

homecricket

उदयपुर में चर्चाओं का सैलाब…भारत-पाक भिड़ंत से पहले लोगों ने कही ये बड़ी बात



Source link