उमरिया में चंदिया के जंगल से अवैध रेत उत्खनन: नाले से रेत निकालते ट्रैक्टर-ट्राली जब्त, मजदूर फरार – Umaria News

उमरिया में चंदिया के जंगल से अवैध रेत उत्खनन:  नाले से रेत निकालते ट्रैक्टर-ट्राली जब्त, मजदूर फरार – Umaria News


उमरिया में चंदिया के जंगल से अवैध रेत उत्खनन

उमरिया जिले के चंदिया परिक्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन का मामला सामने आया है। शुक्रवार की रात वन विभाग की टीम को सूचना मिली कि कठई बीट के पी एफ 66 में नाले से अवैध रेत निकाली जा रही है।

.

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम को देखते ही वहां काम कर रहे मजदूर भाग निकले। टीम ने मौके से एक ट्रैक्टर-ट्राली जब्त कर ली। जब्त ट्रैक्टर-ट्राली पर रजिस्ट्रेशन नंबर भी नहीं लिखा हुआ था।

सहायक परिक्षेत्र अधिकारी चंद्र प्रकाश पांडे के अनुसार, जब्त ट्रैक्टर अमन यादव का बताया जा रहा है। वन विभाग की टीम ड्राइवर की तलाश कर रही है। जब्त ट्रैक्टर-ट्राली को चंदिया परिसर में रखा गया है। मामले की जांच जारी है।



Source link