एशिया कप का होस्‍ट भारत, फिर क्‍यों BCCI अधिकारियों ने UAE से बना रखी है दूरी?

एशिया कप का होस्‍ट भारत, फिर क्‍यों BCCI अधिकारियों ने UAE से बना रखी है दूरी?


Last Updated:

Boycott Asia Cup: एशिया कप 2025 का भारत होस्ट है, लेकिन बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी UAE नहीं पहुंचे. जय शाह और देवजीत सैकिया ने दूरी बनाई, राजीव शुक्ला ACC प्रतिनिधि होंगे. पाकिस्‍तान से मैच को बॉयकॉट करने की बात भारत में हो रही है.

बीसीसीआई ने एशिया कप से दूरी बनाई हुई है. (BCCI)
नई दिल्ली. एशिया कप 2025 में भारत आधिकारिक होस्ट है और रविवार को भारत और पाकिस्‍तान के बीच एक बड़ा मुकाबला भी इस टूर्नामेंट में होना है. इसके बावजूद अब तक बीसीसीआई का कोई वरिष्ठ पदाधिकारी दुबई नहीं पहुंचा है. यह स्थिति अपने आप में चौंकाने वाली है क्योंकि परंपरागत रूप से बड़े टूर्नामेंटों में बोर्ड के शीर्ष अधिकारी मौजूद रहते हैं. दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए मैचों को यूएई शिफ्ट किया था. लेकिन बीसीसीआई का शीर्ष नेतृत्व इस बार दूरी बनाए हुए है. भारत में बॉयकॉट एशिया कप जैसे ट्रेंड सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.

जय शाह ने बनाई दूरी
सूत्र बताते हैं कि बीसीसीआई का यह रुख सीधे तौर पर जनता की भावना से जुड़ा हुआ है. पिछले कुछ हफ्तों में देशभर के कई फैन ग्रुप्स ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार करने की अपील तेज कर दी थी. सोशल मीडिया पर भी यह ट्रेंड छाया रहा कि जब तक सीमा पर आतंक का खतरा जारी है तब तक पाकिस्तान से क्रिकेट नहीं होना चाहिए. माना जा रहा है कि इसी दबाव को देखते हुए सचिव देवजीत सैकिया और बोर्ड चेयरमैन जय शाह ने UAE न जाने का फैसला लिया है.

ACC प्रतिनिधि के तौर पर जाएंगे राजीव शुक्‍ला
हालांकि, अनुभवी प्रशासक राजीव शुक्ला संभवतः एसीसी प्रतिनिधि के तौर पर वहां मौजूद रहेंगे, लेकिन वह भी बीसीसीआई की आधिकारिक उपस्थिति नहीं मानी जाएगी. यह साफ संकेत है कि बोर्ड इस बार राजनीतिक माहौल और राष्ट्रीय भावनाओं को नजरअंदाज नहीं कर रहा. इस रुख की तुलना कुछ महीनों पहले हुए चैंपियंस ट्रॉफी से करें तो फर्क साफ दिखता है. उसी दुबई स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान बीसीसीआई के कई अधिकारी और राज्य संघों के प्रतिनिधि मौजूद थे. उस समय यह मुकाबला क्रिकेट के सबसे बड़े शो की तरह पेश किया गया था. लेकिन अब वही मुकाबला अपने तमाम सियासी साये में फीका पड़ता दिख रहा है.

नहीं बिक रहे भारत-पाक मैच के टिकट
भारत बनाम पाकिस्‍तान के बीच एशिया कप मैच की टिकट बिक्री सुस्त है और ऑनलाइन चर्चा भी रोमांच से ज्यादा गुस्से और बहिष्कार की मांग पर केंद्रित है. स्पष्ट है कि भारत-पाकिस्तान क्रिकेट सिर्फ खेल तक सीमित नहीं है, बल्कि दोनों देशों के रिश्तों का आईना बन चुका है. बीसीसीआई अधिकारियों का UAE न पहुंचना इसी बदलते दौर और जनभावना के दबाव का सटीक उदाहरण है.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homecricket

एशिया कप का होस्‍ट भारत, फिर क्‍यों BCCI अधिकारियों ने UAE से बना रखी है दूरी?



Source link