Last Updated:
Asia Cup 2025 Points Table Updates: पाकिस्तान ने ओमान को 93 रन से हराकर एशिया कप में जीत से आगाज किया है. बड़ी जीत के बावजूद पाकिस्तान पॉइंट टेबल में भारत को मात नहीं दे पाया. सलमान अली अगा की अगुआई वाली टीम रविववार को भारत से भिड़ेगी. भारत और पाकिस्तान एक एक जीत दर्ज करके पॉइंट टेबल में क्रमश: पहले और दूसरे नंबर पर हैं.
पाकिस्तान की जीत के बाद एशिया कप ग्रुप ए पॉइंट टेबल (Asia Cup Points Table Updates) में भारत 2 अंक के साथ पहले नंबर पर है. पाकिस्तान के भी एक जीत से 2 अंक हैं लेकिन वो दूसरे नंबर पर है. भारती ने यूएई को 27 गेंद में हराकर बड़ी जीत दर्ज की जिससे उसका नेटरन रेट 10.483 का हो गया है. नेटरन रेट के मामले में पाकिस्तान भारत से बहुत पीछे है. पाकिस्तान का नेटरन रेट 4.650 है. वहीं ग्रुप बी में अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम दो दो अंक लेकर क्रमश: पहले और दूसरे नंबर पर विराजमान है.
पाकिस्तान ने पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर से खाता खोला.
पाकिस्तान बनाम ओमान मैच की बात करें तो, मोहम्मद हारिस की 66 रन की पारी के बाद गेंदबाजों के दबदबे वाले प्रदर्शन से पाकिस्तान ने ओमान पर 93 रन की बड़ी जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया. पाकिस्तान ने सात विकेट पर 160 रन बनाने के बाद ओमन की पारी को 16.4 ओवर में 67 रन पर समेट कर बड़ी जीत दर्ज की. पाकिस्तान के सामने ग्रुप ए में अब 14 सितंबर को भारत की चुनौती होगी और इस जीत से टीम का आत्मविश्वास थोड़ा बढ़ेगा.
ओमान के लिए हम्माद मिर्जा ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए
ओमान के लिए हम्माद मिर्जा ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए. उनके अलावा आमिर कलीम (13) और शकील अहमद (10) ही दोहरे अंक में रन बना सके. पाकिस्तान के लिए फहीम अशरफ, सईम आयुब और सुफियान मुकिम ने दो-दो विकेट लिए. हारिस ने 43 गेंद की पारी में सात चौके और तीन छक्के जड़ने के अलावा साहिबजादा फरहान (29) के साथ दूसरे विकेट के लिए 64 गेंद में 85 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी. ओमान के लिए शाह फैसल और आमिर कलीम ने तीन-तीन विकेट लिए.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें