Last Updated:
मारुति सुजुकी, हुंडई, टोयोटा, रेनो और निसान भारत में 3-रो हाइब्रिड कारें लॉन्च करने की तैयारी में हैं, जिससे हाइब्रिड वाहनों की लोकप्रियता और बढ़ेगी.
हुंडई 3-रो एसयूवी
हुंडई एक बिल्कुल नई एसयूवी पर काम कर रही है जिसका कोडनेम Ni1i है और इसके लॉन्च का समय 2027 के आसपास बताया जा रहा है. इसे अल्काजार और टक्सन के बीच की खाई को पाटने के लिए रखा गया है और यह भारतीय बाजार में ब्रांड के प्रमुख प्रोडक्ट्स में से एक होने की संभावना है.
भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा सगमेंट में रेनो और निसान अपने नए मॉडल लॉन्च करेंगे. निसान की अपकमिंग मिडसाइज एसयूवी इंडस्ट्री के मेजर ब्रांड्स जैसे हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को टारगेट करेगी. इस लॉन्च के बाद, निसान एक बड़ी 3-रो एसयूवी भी तैयार कर रहा है जो हाल ही में शोकेस किए गए रेनो बोरेल से स्टाइलिंग और डिजाइन डीएनए शेयर करने की संभावना है.
7 सीटर मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइराइडर
अफवाहें बढ़ रही हैं कि टोयोटा हाइराइडर और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा भविष्य में एक्सटेंडेड 3 रो एडिशन देख सकते हैं. 7 सीट लेआउट वाली मिडसाइज एसयूवी की बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी ये मॉडल्स लाएगी.