Last Updated:
Shubman Gill News: एशिया कप में शुभमन गिल नौ बैट लेकर पहुंचे हैं. वे अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग पसंद करते हैं. उन्हें एबी डिविलियर्स का स्कूप शॉर्ट पसंद है. भारतीय सलामी बल्लेबाज ने जेम्स एंडरसन को सबसे मुश्किल बॉलर बताया.
शुभमन गिल भारतीय टेस्ट-वनडे टीम के कप्तान हैं. (File Photo)फेवरेट बैटिंग पार्टनर कौन?
इसी तर्ज पर एक सवाल यह भी पूछा गया कि वो मौजूदा टी20 टीम में किस खिलाड़ी के साथ बैटिंग करना ज्यादा पसंद करते हैं. उन्होंने इसके जवाब में अभिषेक शर्मा का नाम लिया. बता दें कि गिल और अभिषेक शर्मा ही भारतीय टी20 टीम में एक साथ ओपनिंग करने के लिए आते हैं. ऐसे ही एक सवाल यह भी पूछा गया कि अगर किसी प्लेयर से आपको एक शॉर्ट चुनाने का मौका मिले तो वो किस खिलाड़ी का होगा और कौन सा शॉर्ट होगा. गिल ने इसपर एबी डिविलियर्स के स्कूप शॉर्ट का नाम लिया.
The Prince took on the rapid-fire challenge. Here’s how it went…