कितने बल्‍ले लेकर UAE पहुंचे हैं गिल? संख्‍या सुन चकरा जाएगा माथा

कितने बल्‍ले लेकर UAE पहुंचे हैं गिल? संख्‍या सुन चकरा जाएगा माथा


Last Updated:

Shubman Gill News: एशिया कप में शुभमन गिल नौ बैट लेकर पहुंचे हैं. वे अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग पसंद करते हैं. उन्‍हें एबी डिविलियर्स का स्‍कूप शॉर्ट पसंद है. भारतीय सलामी बल्‍लेबाज ने जेम्‍स एंडरसन को सबसे मुश्किल बॉलर बताया.

कितने बल्‍ले लेकर UAE पहुंचे हैं गिल? संख्‍या सुन चकरा जाएगा माथाशुभमन गिल भारतीय टेस्‍ट-वनडे टीम के कप्‍तान हैं. (File Photo)
नई दिल्‍ली. एशिया कप एक बड़ा टूर्नामेंट है. ऐसे में भारतीय टी20 टीम के उपकप्‍तान शुभमन गिल इस मेगा-इवेंट के लिए बड़ी तैयारी के साथ पहुंचे हैं. सन्‍डे को भारत और पाकिस्‍तान के बीच महामुकाबला होना है. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि आखिर इस टूर्नामेंट में अपनी तैयारी पक्‍की करने के लिए वो यूएई में कितने बैट लेकर पहुंचे हैं? सुनने में यह सवाल थोड़ा अटपटा जरूर लग रहा होगा. इसका जवाब उतना ही दिलचस्‍प भी है. दरअसल, सोनी स्‍पोट्स नेटवर्क की तरफ से एक्‍स पर शेयर किए गए रैपिड फायर राउंड के दौरान शुभमन गिल से भी यही सवाल पूछा गया था. शुभमन गिल ने बताया कि वो एक या दो या तीन नहीं बल्कि कुल नौ बैट लेकर एशिया कप खेलने के लिए आए हैं. जी हां, एशिया कप में गिल के पास कुल नौ बैट हैं.

फेवरेट बैटिंग पार्टनर कौन?
इसी तर्ज पर एक सवाल यह भी पूछा गया कि वो मौजूदा टी20 टीम में किस खिलाड़ी के साथ बैटिंग करना ज्‍यादा पसंद करते हैं. उन्‍होंने इसके जवाब में अभिषेक शर्मा का नाम लिया. बता दें कि गिल और अभिषेक शर्मा ही भारतीय टी20 टीम में एक साथ ओपनिंग करने के लिए आते हैं. ऐसे ही एक सवाल यह भी पूछा गया कि अगर किसी प्‍लेयर से आपको एक शॉर्ट चुनाने का मौका मिले तो वो किस खिलाड़ी का होगा और कौन सा शॉर्ट होगा. गिल ने इसपर एबी डिविलियर्स के स्‍कूप शॉर्ट का नाम लिया.



Source link