टीकमगढ़ के खरगापुर थाना क्षेत्र के चौबारा, बनपुरा और सापौन गांव के लोगों ने शराबबंदी का निर्णय लिया है। शनिवार को ग्रामीणों ने रैली निकालकर अवैध शराब विक्रय पर प्रतिबंध की मांग की।
.
ग्राम पंचायत चौबारा में नशा मुक्ति अभियान के तहत सभी ग्रामवासियों ने एकमत होकर पंचनामा तैयार किया है। इसमें तय किया गया है कि गांव में शराब बेचने या पीने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा।
ग्रामीणों का कहना है कि शराब के कारण कई परिवार बिखर गए हैं। नशे ने युवाओं को प्रभावित किया है। शराब के नशे में आए दिन लड़ाई-झगड़े होते हैं। बच्चों पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है।

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामवासियों ने खरगापुर थाना प्रभारी अंबर सिंह सिकरवार और तहसीलदार सत्यप्रकाश शुक्ला को आवेदन सौंपा। थाना प्रभारी ने इस मुहिम का समर्थन करते हुए कहा कि वे हर जरूरी मदद करेंगे। अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।