दतिया में शनिवार सुबह सेवढ़ा चुंगी बायपास पर एक बाइक पूरी तरह जली हुई और लावारिस पड़ी मिली। दिन भर यह घटना चर्चा का विषय बनी रही। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि, यह बाइक आकाश पिता घनश्याम वंशकार चूनगर फाटक (23) की है, जो दतिया नगरपालिका में लाइनमैन
.
पुलिस के अनुसार मामला कोतवाली थाने में दर्ज है। 11 सितंबर की शाम आकाश खटीक के पटला गया था, जहां उसकी मुलाकात सोहिल खान निवासी दांतरे की नरिया से हुई। दोनों पहले से परिचित थे। इस दौरान सोहिल ने अपनी बाइक (आर15, नंबर MP32 ZC 7206) आकाश को दे दी।
आकाश जब अगले दिन सोहिल से बाइक मांगने पहुंचा तो उसे घर से भगा दिया गया। शनिवार दोपहर आकाश को जानकारी मिली कि उसकी बाइक सिविल लाइन थाना क्षेत्र में चिराई टोर माता मंदिर के पास जली हुई पड़ी है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी सुनील बानोलिया ने बताया कि
बाइक हमारे क्षेत्र में मिली है, लेकिन अभी तक कोई फरियादी शिकायत लेकर नहीं आया है। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।