Last Updated:
Chatarpur Bachha Chor Gang: छतरपुर में इन दिनों चोरों का एक गैंग बहुत सक्रिय है, जिसमें खासतौर से महिलाएं अहम भूमिका निभाती हैं. दिन में साड़ी बेचने के बहाने रेकी करती हैं और रात को चोरी को अंजाम देती हैं.
जिले की सीमा से लगे क्षेत्रों में हो रही चोरियां
ग्रामीणों का कहना है कि चोरों की गैंग पश्चिम बंगाल से आई है. यह टुकड़ियों में बंटे हुए हैं और अलग-अलग जगह चोरियां करते हैं. ये लोग छोटे-छोटे गांव और कस्बों में चोरियां करते हैं. क्योंकि यहां शोर शराबा और हलचल कम रहती है.
गौरिहार निवासी बैद्यनाथ पाल बताते हैं कि मेरे ससुराल राजापुर गांव में 4 दिन पहले ही कुछ चोर आए थे, जो 2 साल की बच्ची को उठाकर लिए जा रहे थे. लेकिन गांव वालों की नजर पड़ गई और उन्होंने उसका पीछा किया तो वह बच्ची को वहीं छोड़कर भाग गए. यह लोग सिर्फ सोना, गाड़ी, पैसे की चोरी ही नहीं कर रहे हैं बल्कि बच्चों की चोरी भी कर रहे हैं.
ड्रोन से जासूसी करते हैं
पुलिस से मांगी मदद
वहीं लवकुश नगर थाना में आए ग्रामीण बताते हैं कि हम यहां पुलिस से मदद मांगने आए हैं कि हमारी सुरक्षा की जाए. क्योंकि यहां चोरों का आतंक बढ़ गया है. हमने अपने घर के सामने ही चोरों को देखा है. दिन में रेकी करते हैं और शाम होते-होते पहाड़ पर चढ़ जाते हैं. इसके बाद रात में सुनसान मौका देखकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं. छतरपुर जिले के क्षेत्र में बढ़ रही चोरियों से लोगों में दहशत है और लगातार ड्रोन मिलने से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.
Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,…और पढ़ें
Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,… और पढ़ें