7 गाड़ी और ट्रैक्टर ट्रॉली किया जब्त
नरसिंहपुर जिले में गाडरवारा और साईंखेड़ा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 47 चोरी की मोटरसाइकिलें और एक ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद की है। इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
.
एसपी ऋषिकेश मीणा ने शनिवार को प्रेसवार्ता में जानकारी दी। आरोपी एक जिले से चोरी का सामान दूसरे जिले में बेचते थे। पुलिस ने अपराध पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया।
आरोपी सार्वजनिक स्थानों, शराब दुकानों और शादी गार्डनों के आसपास से मोटरसाइकिलें चुराते थे। वे बिना लॉक की मोटरसाइकिलों को निशाना बनाते थे। चोरी के बाद वाहनों को दूर-दराज के इलाकों में अपने साथियों को सौंप देते थे।
साईखेड़ा थाना पुलिस ने गश्त के दौरान संतोष कहार, अजब सिंह कहार, विजय कहार और विवेक वंशकार को पकड़ा। पूछताछ में इन्होंने चोरी की वारदातें स्वीकार कीं। इनके साथी राजा खान, विजय कहार और रवि पटेल को भी गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों की निशानदेही पर जिले से 12 और अन्य जिलों से 35 मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं। बरामद मोटरसाइकिलों की कीमत लगभग 40 लाख रुपये है। सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है।
