पन्ना जिले के सलेहा थाना क्षेत्र में हुई बुजुर्ग की हत्या का मामला पुलिस ने 24 घंटे में सुलझा लिया है। पुलिस ने आरोपी अंकित द्विवेदी को सलेहा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी बरामद की है। पूछताछ में उसने अ
.
घटना 27 अगस्त की है। बछरवारा गांव निवासी सुखलाल वर्मा पर पुरानी दुश्मनी के चलते अंकित द्विवेदी ने कुल्हाड़ी से हमला किया था। गंभीर रूप से घायल सुखलाल को पहले पन्ना और फिर जबलपुर रेफर किया गया। 15 दिन तक चले इलाज के बाद 11 सितंबर को उनकी मृत्यु हो गई।
रिपोर्ट में मृतक के बेटे अनुज वर्मा ने बताया कि मेरे पिताजी कछार हार में बकरी चरा रहे थे। उसी समय गांव का अंकित द्विवेदी वहां आया और पुरानी बुराई पर से गाली-गलौज करने लगा। जब मेरे पिताजी ने गाली देने से मना किया तो अंकित ने मेरे पिताजी को कुल्हाड़ी और बेंत से मारपीट कर घायल कर दिया।
सुखलाल वर्मा, मृतक।
मृतक का शव गांव पहुंचने पर परिजन और स्थानीय लोगों ने थाने के सामने प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोपी पर हत्या की धारा बढ़ाने, 25 लाख रुपए मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को रोजगार की मांग की।

आरोपी को पकड़ने की मांग को लेकर लोगों ने आवेदन पुलिस को सौंपा था।