‘पहले आओ पहले पाओ’ संस्था देगी मिस्रियों को प्रशिक्षण के साथ राशि, क्या है पूरा प्रोसेस, जानिए  

‘पहले आओ पहले पाओ’ संस्था देगी मिस्रियों को प्रशिक्षण के साथ राशि, क्या है पूरा प्रोसेस, जानिए  


Last Updated:

MP News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पहले आओ पहले पाओ यह संस्था बेरोजगारों को निशुल्क प्रशिक्षण देने का काम कर रही है, ताकि रोजगार के लिए उन्हें इधर-उधर भटकना न पड़े. कैसे यह संस्था काम करती है, जानिए पूरी जानकारी.

Burhanpur News: अभी तक आपने सुना होगा कि पढ़े-लिखे लोगों को प्रशिक्षण देकर संस्था आत्मनिर्भर बनाने का काम करती है. अब मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में मोहम्मदपुरा स्थित स्टार ग्रामीण प्रशिक्षण संस्थान बिना पढ़े-लिखे मिस्रियों को 30 दिवसीय प्रशिक्षण देने जा रही है. अगर आप भी मिस्त्री हैं और आप थोड़ा बहुत काम जानते हैं, तो यहां पर आप अप्लाई कर सकते हैं. आपको 30 दिवसीय प्रशिक्षण के साथ-साथ राशि भी मिलेगी. यह संस्था आपके रहने-खाने की सभी तरह की व्यवस्था करेगी. अगर आपने पहले से आवेदन किया है तो आपको ही प्राथमिकता दी जाएगी.

केंद्र प्रभारी ने दी जानकारी
लोकल18 की टीम ने जब केंद्र प्रभारी क्षमा दास से बात की तो उन्होंने बताया की आपने देखा होगा कि बेरोजगार युवा रोजगार के लिए जिला गांव और अन्य जगहों पर लगातार प्रयास करते हैं, लेकिन उनको रोजगार नहीं मिल पाता है. ऐसे में अब स्टार ग्रामीण प्रशिक्षण संस्थान पिछले 10 सालों से बेरोजगारों को फ्री ट्रेनिंग देने का काम करती है, जिसमें उनके द्वारा करीब दो दर्जन से अधिक प्रकार के प्रशिक्षण दिए जाते हैं. इस बार उनके द्वारा पहली बार मिस्रियों को 30 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाना है. यह प्रशिक्षण सितंबर के दूसरे सप्ताह से शुरू होगा. 15 सितंबर तक आप भी ऑफिस में आवेदन कर सकते हैं, जो पहले आवेदन करेगा उसे पहली प्राथमिकता दी जाएगी.

अप्लाई करने की उम्र क्या है?
इस पूरे प्रोसेस के लिए आवेदन करने वाले मिस्त्री की उम्र 18 साल से लेकर 50 साल की उम्र होनी चाहिए. उसे प्रशिक्षण देने के साथ-साथ सर्टिफिकेट और 261 रुपए रोज के हिसाब से सस्ता भुगतान भी मिलेगा.

ट्रेनिंग के साथ मिलेगा सर्टिफिकेट
ट्रेनिंग के साथ-साथ यह संस्था सर्टिफिकेट भी देगी ताकि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले मकान में इन मिस्रियों को प्राथमिकताएं मिल सके. शासन का मुख्य मकसद है कि बेरोजगारों को रोजगार देना. इसी उद्देश्य से यह संस्था भी जिले में 10 सालों से लोगों को निशुल्क प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने का काम कर रही है.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

‘पहले आओ पहले पाओ’ संस्था देगी मिस्रियों को प्रशिक्षण के साथ राशि



Source link