पाकिस्तान के मुकाबले से पहले प्रैक्टिस के दौरान शुभमन गिल को लगी चोट

पाकिस्तान के मुकाबले से पहले प्रैक्टिस के दौरान शुभमन गिल को लगी चोट


Last Updated:

शुभमन गिल के प्रैक्टिस के दौरान चोटिल होने की खबर
नई दिल्ली. टीम इंडिया और भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई. स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को पाकिस्तान के खिलाफ हाई-वोल्टेज मैच से पहले हाथ में चोट लग गई है. भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का छठा मैच रविवार 14 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे शुरू होगा.

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, गिल को भारत के प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोट लगी. जानकारी के अनुसार चोट लगने के बाद गिल को साफ तौर से मुश्किल हो रही थी. टीम फिजियो तुरंत उनकी मदद के लिए पहुंचे. इसके बाद गिल मैदान से बाहर चले गए और बर्फ के डिब्बे पर बैठकर अपने घायल हाथ को पकड़े रहे.

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और मुख्य कोच गौतम गंभीर ने घटना के बाद गिल से लंबी बातचीत की. उनके ओपनिंग पार्टनर अभिषेक शर्मा ने उन्हें पानी की बोतल खोलने में मदद की जबकि फिजियो उनकी निगरानी करते रहे. हालांकि कुछ मिनटों बाद गिल फिर से नेट्स में लौट आए और अगली गेंद का सामना करने के लिए तैयार हो गए.

अगर गिल पाकिस्तान के खिलाफ मैच छोड़ते हैं तो संजू सैमसन उनकी जगह ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे. सैमसन टी20आई में भारत के पहले पसंद के विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं. केरल के इस क्रिकेटर ने पिछले साल टी20आई में ओपनर के रूप में तीन शतक लगाए थे. संजू भी बुधवार 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे. 58 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला.

अर्शदीप सिंह टी20आई में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. अब तक खेले गए 63 मैचों में उन्होंने 99 बल्लेबाजों को आउट किया है. इसके बावजूद, यूएई के खिलाफ मैच में उन्हें भारत की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया था. उनकी अनुपस्थिति में, ऑलराउंडर शिवम दुबे ने दो ओवर में चार रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि कुलदीप यादव ने 2.1 ओवर में सात रन देकर चार विपक्षी बल्लेबाजों को आउट किया.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

पाकिस्तान के मुकाबले से पहले प्रैक्टिस के दौरान शुभमन गिल को लगी चोट



Source link