Last Updated:
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, गिल को भारत के प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोट लगी. जानकारी के अनुसार चोट लगने के बाद गिल को साफ तौर से मुश्किल हो रही थी. टीम फिजियो तुरंत उनकी मदद के लिए पहुंचे. इसके बाद गिल मैदान से बाहर चले गए और बर्फ के डिब्बे पर बैठकर अपने घायल हाथ को पकड़े रहे.
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और मुख्य कोच गौतम गंभीर ने घटना के बाद गिल से लंबी बातचीत की. उनके ओपनिंग पार्टनर अभिषेक शर्मा ने उन्हें पानी की बोतल खोलने में मदद की जबकि फिजियो उनकी निगरानी करते रहे. हालांकि कुछ मिनटों बाद गिल फिर से नेट्स में लौट आए और अगली गेंद का सामना करने के लिए तैयार हो गए.
अर्शदीप सिंह टी20आई में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. अब तक खेले गए 63 मैचों में उन्होंने 99 बल्लेबाजों को आउट किया है. इसके बावजूद, यूएई के खिलाफ मैच में उन्हें भारत की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया था. उनकी अनुपस्थिति में, ऑलराउंडर शिवम दुबे ने दो ओवर में चार रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि कुलदीप यादव ने 2.1 ओवर में सात रन देकर चार विपक्षी बल्लेबाजों को आउट किया.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें