शाजापुर कोतवाली पुलिस विवाद की जांच में जुटी।
शाजापुर की अयोध्या बस्ती में शुक्रवार रात 8:30 बजे पालतू कुत्ते के काटने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। मामले में कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों के तीन लोगों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है।
.
सद्दाम (29) ने पुलिस को बताया कि वह तेजपाल सिंह के घर के सामने से जा रहा था। इस दौरान तेजपाल के पालतू कुत्ते ने उसे काट लिया। जब सद्दाम ने तेजपाल और उनके परिवार की महिला को कुत्ता घुमाने से मना किया तो विवाद शुरू हो गया।
तेजपाल ने मारपीट का आरोप लगाया
वहीं तेजपाल सिंह (24) का कहना है कि उनके परिवार की महिला घर के बाहर टहल रही थी। इसी दौरान सद्दाम ने विवाद शुरू किया। सद्दाम ने गाली देते हुए सड़क से पत्थर उठाकर तेजपाल के सिर पर मार दिया, जिससे उसे चोट लगी और खून निकलने लगा।
टीआई बोले-दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई
विवाद की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत किया और थाने ले आई। टीआई संतोष वाघेला के अनुसार दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
पुलिस ने दोनों पक्षों पर एफआईआर दर्ज किया।