8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए दूसरे टी-20 में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 146 रनों से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। इंग्लैंड ने 20 ओवर में 304 रन बनाए, जो टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उसका सर्वोच्च स्कोर और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। यह पहली बार है जब किसी टेस्ट खेलने वाले देश ने टी-20 में 300 से अधिक रन बनाए।
इंग्लैंड की ओर से फिल साल्ट ने 141 रन की नाबाद पारी खेली, जो टीम का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। उन्होंने सिर्फ 39 गेंदों में शतक लगाकर इंग्लैंड के लिए सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
305 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 16.1 ओवर में 158 रन पर सिमट गई।
साल्ट और बटलर के बीच पहले विकेट के लिए 126 रन की साझेदारी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया। फिल साल्ट (नाबाद 141, 60 गेंद, 30 चौके, 9 छक्के) और कप्तान जोस बटलर (83, 39 गेंद) ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 47 गेंदों पर 126 रन जोड़ दिए। पावरप्ले में ही इंग्लैंड का स्कोर 106/1 हो गया। साल्ट ने मार्को यानसन के पहले ओवर में 18 रन बटोरे, जबकि बटलर ने लिजाड विलियम्स के खिलाफ 22 और कगिसो रबाडा के खिलाफ 20 रन ठोके।

फिल साल्ट और कप्तान जोस बटलर ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 47 गेंदों पर 126 रन जोड़े।
बटलर का इंग्लैंड के लिए सबसे तेज अर्धशतक बटलर ने 18 गेंदों में टी-20 करियर का अपना सबसे तेज अर्धशतक पूरा किया। पावरप्ले के आखिरी ओवर में युवा क्वेना माफाका ने 12 रन दिए, तब तक बटलर 24 गेंदों पर 65 रन बना चुके थे। वह फॉर्च्यून की गेंद पर 83 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद साल्ट ने पारी की जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने जैकब बेथेल (14 गेंद, 26 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 41 गेंदों पर 95 रन और हैरी ब्रूक (41 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 37 गेंदों पर नाबाद 83 रन की साझेदारी की। इंग्लैंड ने 304/2 का विशाल स्कोर खड़ा किया।

बटलर ने 18 गेंदों में टी-20 करियर का अपना सबसे तेज अर्धशतक पूरा किया।
राबाडा, विलियम्स, यानसन महंगे साबित हुए साउथ अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा (0/70), लिजाड विलियम्स (0/70) और मार्को यानसन (0/70) सबसे महंगे साबित हुए। टीम ने 8 वाइड और 5 नो-बॉल फेंकीं, जिससे इंग्लैंड को कुल मिलाकर दो अतिरिक्त ओवर मिले।
साउथ अफ्रीका की टीम 158 रन पर ढेर हो गई 305 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 16.1 ओवर में 158 रन पर ढेर हो गई। साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान एडेन मार्करम ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए जबकि रियान रिकलेटन ने 20 रन का योगदान दिया। डोनोवान फेरेरा और ट्रिस्टन स्टब्स ने 23-23 रन बनाए। ब्योर्म फोर्टन ने 32 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट लिए वहीं सैम करन, डॉसन और विल जैक्स ने दो दो विकेट चटकाए।
________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
शाहीन के डायरेक्ट हिट से विनायक रनआउट:हारिस ने सिक्स से फिफ्टी पूरी की; आमिर ने 2 गेंदों पर दो विकेट लिए

2025 एशिया कप में पाकिस्तान ने अपना पहला मैच जीत लिया है। टीम ने ओमान को 93 रन से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 160 रन बनाए। जवाब में ओमान की टीम 16.4 ओवर में 67 रन पर ही सिमट गई। पूरी खबर