बंकर में भी क्रिकेट मैच देखते रहे तालिबानी, हंसते हुए हक्कानी बोले- भारत से भी जीत जाते ये रोहित शर्मा ने…

बंकर में भी क्रिकेट मैच देखते रहे तालिबानी, हंसते हुए हक्कानी बोले- भारत से भी जीत जाते ये रोहित शर्मा ने…


Taliban News: एशिया कप में होने वाले भारत-पाकिस्तान को लेकर जमकर घमासान मचा हुआ है. सड़क से लेकर सोशल मीडिया पर लोग इस मैच को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. इसी बीच हम आपको बताने जा रहे हैं उस लीडर की कहानी के बारे में जिसके सिर पर चढ़कर क्रिकेट का खुमार बोलता है, आलम ऐसा था कि बंकर में छिपकर भी भारत का क्रिकेट मैच देखते थे. आप सोच में पड़ गए होंगे की ऐसा कैसे हो सकता है? चलिए हम आपको बताते हैं तालिबान के लीडर अनस हक्कानी की क्रिकेट दीवानगी के पीछे की कहानी के बारे में. 

बंकर में छिपकर देखते थे क्रिकेट
हक्कानी परिवार से ताल्लुक रखने वाले तालिबान के लीडर अनस हक्कानी से एक पॉडकास्ट में जब पूछा गया कि जब आप युद्ध लड़ रहे थे तो बंकर के अंदर से सैटेलाइट लगाकर इंडिया का मैच देख रहे थे? इस सवाल का देते हुए हक्कानी ने कहा उस समय हमारे ऊपर ड्रोन मंडरा रहे थे, बमबारी भी हो रही थी. हमारे ऊपर नजर रखी जा रही थी इसके बावजूद भी हम बंकर से क्रिकेट देख रहे थे, ये बात साल 2010-11 की है. जब उनसे इंडिया के खिलाफ मैच पर सवाल किया गया तो हंसते हुए कहा कि इंडिया को हमने हराया ही था लेकिन वो बीच में रोहित शर्मा ने खेल बिगाड़ दिया. साथ ही साथ कहा कि विराट कोहली को 50 साल तक क्रिकेट खेलना चाहिए. इसके अलावा कहा कि जब मैं जेल में था तो भी वहां पर स्पोर्ट को लेकर सक्रिय रहा है और क्रिकेट में हमेशा से दिलचस्पी रही.

रोनाल्डो पर कही ये बात 
पॉडकास्ट में आगे जब उनसे फुटबॉलर रोनाल्डो को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि एक बार यूके का एक डेलीगेशन आया था और जब महत्वपूर्ण वार्ता खत्म हो गई तो मैने डेलीगेशन से कहा कि जो मैनचेस्टर का कोच है उसे चेंज करो उसने रोनाल्डो को खराब कर दिया है. इस मैसेज पर वो हंसने लगा और कहा कि तालिबान, फुटबाल, मैनचेस्टर और रोनाल्डो ये सब कैसे? इसके बाद उसने रोनाल्डो का एक टीशर्ट लिया और मुझे दिया, जब मैने सवाल किया कि रोनाल्डो को बताया है तो उन्होंने कहा कि नहीं, क्योंकि रोनाल्डो हॅास्पिटल में है और शायद डर जाए. 

Add Zee News as a Preferred Source


तालिबान के प्लेयरों पर भी बोले
अपने खेली प्रेमी भावना को दिखाते हुए उन्होंने पॅाडकास्ट में आगे कहा कि हमारी लीडरशिप में दुनिया ने देखा कि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम कितना अच्छा प्रदर्शन कर रही है. साथ ही साथ कहा कि हमने क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष से बोला कि जो प्लेयर अच्छा खेलते हैं उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए मौका मिलना चाहिए, किसी तरह की सिफारिश नहीं होनी चाहिए.

कौन हैं अनस हक्कानी
अनस हक्कानी, हक्कानी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. हक्कानी नेटवर्क को जलालुद्दीन हक्कानी ने स्थापित किया था.1980 के दशक में सोवियत सेना के खिलाफ इन संगठन ने काफी ज्यादा सफलता हासिल की थी. अनस तालिबान सरकार में गृह मंत्री के सिराजुद्दीन हक्कानी के भाई हैं.

ये भी पढ़ें: …तो क्या भारत-पाकिस्तान का मैच नहीं देखेंगे लोग? कानपुर-मुंबई से लेकर पूरे देश का हाल जानिए



Source link