बालाघाट से सिवनी जा रहा टायर से भरा ट्रक जला: दमकल ने बुझाई लपटें,आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं; चालक-खलासी मौके से फरार – Seoni News

बालाघाट से सिवनी जा रहा टायर से भरा ट्रक जला:  दमकल ने बुझाई लपटें,आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं; चालक-खलासी मौके से फरार – Seoni News


सड़क किनारे धधकती आग में पूरी तरह जल चुका ट्रक।

सिवनी जिले के बरघाट थाना क्षेत्र में कौड़िया घीसी बेहड़ई सड़क मार्ग पर एक बड़ी घटना सामने आई। बालाघाट से सिवनी की ओर जा रहे टायर से भरे ट्रक में आग लग गई। घटना रात करीब 1:30 बजे बकरा नाला के पास हुई।

.

ट्रक की पहचान MH 40 CM 0883 के रूप में हुई है। आग लगने की सूचना मिलते ही बरघाट थाना प्रभारी मोहनीश बैस पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दमकल की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह जल चुका था।

घटना के समय ट्रक चालक और खलासी मौके से फरार हो गए। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटनास्थल जंगल से लगे ढाबों के पास है, जहां वाहनों की आवाजाही अधिक रहती है।

पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की सख्ती

पुलिस ने कुछ समय के लिए आवाजाही को रोक दिया था, जो अब सामान्य हो गया है। थाना प्रभारी के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। इसी क्षेत्र में कुछ समय पहले अवैध पेट्रोल-डीजल व्यापार से जुड़ी एक घटना में एक युवक की जलकर मौत हो गई थी। इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

देखिए आग लगने के 3 तस्वीरें….

आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं।

जंगल से लगे ढाबों के पास हुई घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी।

जंगल से लगे ढाबों के पास हुई घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी।

जल कर खाक हुआ ट्रक।

जल कर खाक हुआ ट्रक।



Source link