भोपाल में लव जिहाद मामले के आरोपियों पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई की है. शनिवार सुबह साद और साहिल के घर पर नगर निगम टीम ने बुलडोजर चलाया. वहीं, मुख्य आरोपी फरहान के मकान पर दोपहर बाद कार्रवाई की जाएगी. फरहान के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई को लेकर उसका वकील कोर्ट पहुंचा है. अधिकारियों का कहना है कि अवैध निर्माण पर ही यह बुलडोजर एक्शन चलाया गया है. कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैरात रहा.