Last Updated:
Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में कई ऐसी जगह हैं, जहां पर मानसून मौसम में घूमा जा सकता है. मानसून के मौसम में यहां काफी रौनक बढ़ जाती है और लोगों को एक तरह का नया अनुभव मिलता है.
संस्कारधानी जबलपुर में वैसे तो ऐसी-ऐसी जगह हैं, जहां पर हर मौसम में एक अलग ही अद्भुत अनुभव होता है, लेकिन जब आसमान से बड़ी-बड़ी बूंद जबलपुर की धरती पर पड़ती हैं, तब इसकी सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं. ऐसे में मानसून चंद दिनों बाद लौट जाएगा, अगर आप स्वर्गद्वारी जैसी इन जगहों का दीदार कर लेंगे. तब आपको सालभर का इंतजार नहीं करना होगा.

जबलपुर का ऐसा अद्भुत बांध जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे, क्योंकि यह बांध मिरर यानी शीशे की तरह दिखाई देता है. हम बात कर रहे हैं बिलटुकरी डैम की, जहां इस डैम को ग्रामीण स्टॉप डैम भी कहते हैं. हालांकि, यह बांध जबलपुर से करीब 45 किलोमीटर दूर निवास रोड पर है, जहां कुंडम (कुंडेश्वर) के रास्ते जाना होता है.

यह नजारा मानसून के सीजन में ही देखने को मिलता है, जहां टूरिस्ट को हरियाली का दीदार होता है. बहरहाल, अब यह बांध टूरिस्ट के लिए आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है. बड़ी संख्या में टूरिस्ट इस बांध को देखने पहुंच रहे हैं. ये जगह पिकनिक स्पॉट बन चुकी है. बांध का हिस्सा करीब 270° है, जहां पानी गोल आकार में मिरर की तरह गिरता हुआ दिखाई देता है. जैसे पानी का प्रतिबिंब हो.

बरगी डैम, जबलपुर के इस टूरिस्ट प्लेस की सुंदरता तब 10 गुनी हो जाती है जब बारिश की अधिकता के कारण यहां पर स्थित डैम के गेट खोले जाते हैं. संस्कारधानी के डैम में टोटल 21 गेट हैं और जब यह गेट खोले जाते हैं तब यह टूरिस्ट प्लेस बहुत ही आकर्षक और डैम का विहंगम नजारा दिखाई देता है. जबलपुर रेलवे स्टेशन से बरगी डैम की दूरी लगभग 34 किलोमीटर की है.

जबलपुर का एक ऐसा वॉटरफॉल जिसका नजारा सिर्फ साल में एक बार दिखाई देता है. जो आंखों को सुकून देता है. यहां बात हो रही है जबलपुर के खंदारी वॉटरफॉल की. यह डैम जबलपुर से 10 किलोमीटर दूर डुमना में स्थित है. जहां डुमना पार्क से करीब डेढ़ किलोमीटर अंदर यह वॉटरफॉल है. जहां तक पहुंचने का रास्ता किसी एडवेंचर से कम नहीं है. जब खंदारी डैम ओवरफ्लो होता है. तब डैम का विहंगम दृश्य सैलानियों को मंत्रमुग्ध कर देता है.

निदान वॉटरफॉल जिसे देखते ही नाइग्रा वॉटरफॉल की याद आ जाती है. यह वॉटरफॉल जबलपुर से करीब 40 किलोमीटर दूर कटंगी में स्थित है. जहां हरे-भरे वातावरण के साथ ही चट्टानों के बीच करीब 100 फीट से अधिक ऊंचाई से पानी गिरता है, जो कि एक झरने का रूप ले लेता है. इस मनमोहक दृश्य को देखने दूर दराज से लोग आते हैं. सड़क मार्ग से इस वॉटरफॉल तक आसानी से पहुंचा जा सकता है.

मानसून में एशिया के सबसे बड़े अर्बन फॉरेस्ट डुमना नेचर पार्क में आप मानसून के दरमियान बच्चे, बूढ़े से लेकर कपल्स भी काफी एंजॉय करते है. यह 2 हजार एकड़ में फैला है. यह पार्क किसी फैमिली पैक से कम नहीं है, जहां बच्चों को टॉय ट्रेन से लेकर सैकड़ों हिरन, बारहसिंगा और जीव जंतु देखने को मिल जाएंगे. इसके अलावा प्राकृतिक नजारे मतलब खंडारी वॉटरफॉल बुजुर्गो का मनमोह लेगा. यह पार्क जबलपुर से करीब 7 किलोमीटर दूर है.

जबलपुर का टूरिस्ट प्लेस पायली जिसे आइलैंड भी कहा जाता है. इसकी खूबसूरती को देखकर गोवा की यादें ताजा हो जाती हैं. इस टूरिस्ट प्लेस में देश ही नहीं बल्कि विदेश से लोग पहुंचते हैं. नर्मदा नदी पर बना छोटे से टापू का नजारा अद्भुत है. जहां पहाड़ और नदी के बीच यह टापू प्रकृति का अद्भुत नजारा पेश करता है. बरगी डैम से महज 20 किलोमीटर की दूरी तय कर यहां पहुंचा जा सकता है.

भदभदा वॉटरफॉल जमतरा गांव के नजदीक स्थित हैं. जिसे मिनी धुआंधार भी कहा जाता है. शहर के बीच में होने के कारण टूरिस्ट यहां जाना काफी पसंद करते हैं. वाटरफॉल के नजदीक अंग्रेजों के समय का जमतरा ब्रिज भी है, जो इस वॉटरफॉल के नजदीक होने के कारण टूरिस्ट के खुशी में चार चांद लगाने का काम करता है.