मुनीम की स्कूटी से चोरी 2 लाख रुपए बरामद: नीमच में तीन आरोपी फरार; थैले में मिले रुपए और बैंक स्टेटमेंट – Neemuch News

मुनीम की स्कूटी से चोरी 2 लाख रुपए बरामद:  नीमच में तीन आरोपी फरार; थैले में मिले रुपए और बैंक स्टेटमेंट – Neemuch News



जल्दबाजी में थैला छोड़कर आरोपी भाग निकले।

नीमच की बघाना पुलिस ने कृषि उपज मंडी परिसर से चोरी हुए 2 लाख रुपए 24 घंटे के भीतर बरामद कर लिए हैं। घटना 11 सितंबर 2025 की है। दरअसल, चुन्नीलाल चंपालाल फॉर्म के मुनीम मिठ्ठूलाल जैन बैंक से रुपए निकालकर लाए थे।

.

वे कृषि उपज मंडी में कार्यालय के सामने चाय की दुकान पर रुके। इसी दौरान कुछ युवकों ने उनकी स्कूटी की डिक्की से 2 लाख रुपए चोरी कर लिए।

सीसीटीवी फुटेज में चोरी करते दिखे थे तीन युवक

रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने तीन टीमें बनाईं। सीसीटीवी फुटेज में तीन युवक वारदात करते दिखे। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी बिसलवास रोड स्थित बालाजी मंदिर के पीछे छिपे हैं। घेराबंदी की गई, लेकिन आरोपी बाइक पर फरार हो गए।

जल्दबाजी में थैला छोड़कर भागे आरोपी

भागने की जल्दबाजी में आरोपी एक थैला छोड़ गए। इसमें चोरी के 2 लाख रुपए और फर्म के बैंक स्टेटमेंट मिले। फरार आरोपियों की पहचान विकास पिता सेवक राम (मुंगावली), प्रशांत पिता पॉल (कड़िया सासी) और प्रशांत पिता गणेश (गुलखेड़ी) के रूप में हुई है। तीनों राजगढ़ जिले के आदतन अपराधी हैं। पुलिस टीमें उनकी गिरफ्तारी के लिए रवाना हो गई हैं।



Source link