शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर पांच लाख की ठगी का मामला सामने आया है। टीला जमालपुरा पुलिस ने आवेदन जांच के बाद धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक राम मंदिर के पीछे टीला जमालपुरा निवासी हरीश कुमार जायसवाल (25) की डीआईजी बंगला चौ
.
उसने अपने ही ग्रुप के एक व्यक्ति को केन्यान एसेटस नाम की साइट पर ट्रेडिंग खाता खुलवाने के लिए प्रस्तुत किया। उसके बाद उसे तीन अलग-अलग खाता नंबर भेजे। फरियादी हरीश ने उनमें एक-एक लाख रुपए तीन बार और 50-50 हजार रुपए चार बार करके ट्रांसफर किए। रकम ट्रांसफर करने की कॉपी भी फरियादी ने आवेदन के साथ संलग्न करते हुए बताया कि कुल पांच लाख रुपए निवेश करने के बाद वह ट्रेडिंग करने लगे। इसके बाद जालसाजों ने फरियादी से एक कंपनी के आईपीओ में रुपए लगवा दिए। अब वह उस पैसे को निकालने में नाकाम हो रहे हैं। आवेदन जांच के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।