Last Updated:
फिल सॉल्ट ने ओल्ड ट्रैफर्ड में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के लिए शानदार पारी खेलकर इतिहास रच दिया है. सॉल्ट ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 39 गेंदों में शतक जड़ा. सॉल्ट ने इस दौरान सूर्यकुमार यादव का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया. साल 2024 की टी20 वर्ल्ड कप की फाइनलिस्ट इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज 1-1से बराबर कर ली.
फिल साल्ट (Phil Salt) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया. मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर सॉल्ट का तूफान देखने को मिला.उन्होंने ऐसी बल्लेबाजी की जिसे आने वाले कई वर्षों तक याद रखा जाएगा.मेजबान टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में ढेरों रिकॉर्ड बनाए.हैरी ब्रूक की अगुआई वाली टीम सीरीज में पिछड़ रही थी. करो या मरो मुकाबले में उसने ऐसी वापसी की जिसे विपक्षी टीम के गेंदबाज जल्द भुला देना चाहेंगे. सॉल्ट ने 39 गेंदों पर शतक जड़कर कई रिकॉर्ड बनाए.उन्होंने सूर्यकुमार यादव का विश्व कीर्तिमान भी तोड़ डाला. सॉल्ट ने टी20 इंटरनेशनल करियर का चौथा शतक जड़ा. वह सबसे कम पारियों में चार शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

दाएं हाथ के बल्लेबाज फिल साल्ट ने अपने करियर का चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया. इससे पहले उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन शतक लगाए थे, जो सभी कैरेबियाई टीम के खिलाफ थे. ऐसा पहली बार है जब इस इंग्लिश ओपनर ने घरेलू मैदान पर शतक लगाया है. कुल मिलाकर साल्ट भारतीय वनडे टीम के कपातन रोहित शर्मा (5), ग्लेन मैक्सवेल (5) और सूर्यकुमार यादव (4) के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में चार शतक लगाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं.

फिल सॉल्ट ने अपनी 42वीं पारी में ही चार शतक पूरे कर लिए हैं. वह सूर्यकुमार यादव का विश्व रिकॉर्ड तोड़ कर सबसे तेज चार शतक तक पहुंचने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 50 से कम पारियों में चौथा शतक पूरा किया है. सूर्यकुमार यादव ने 57 पारियों में चार शतक जड़े थे जबकि रोहित शर्मा ने ये मुकाम 79वीं टी20 इंटरनेशनल पारी में हासिल किया था. ग्लेन मैक्सवेल ने 82वीं पारी में टी20 इंटरनेशनल करियर का चौथा शतक जड़ा था.

साल्ट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ संयुक्त रूप से सबसे तेज़ शतक लगाने के जोनाथन चार्ल्स के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली. इससे पहले चार्ल्स के नाम साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड था. इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोई भी अन्य खिलाड़ी 40 गेंदों से कम में सेंचुरी नहीं जड़ा था. यह इंग्लिश स्टार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर शतक जड़ने वाला इंग्लैंड का पहला खिलाड़ी बन गया है.सॉल्ट से पहले चार्ल्स ने भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2023 में 39 गेंदों पर ही शतक जड़ा था.

इंग्लैंड के इस स्टार ओपनर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का बाबर आजम का विश्व रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. साल्ट ने 60 गेंदों में नाबाद 141 रनों की पारी खेली जिससे मेजबान टीम ने 304 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जो किसी टेस्ट खेलने वाली टीम के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है.

यह पारी किसी भी इंग्लिश खिलाड़ी द्वारा टी20 इंटरनेशनल पारी में बनाए गए सर्वाधिक रन भी हैं. जिन्होंने अपना ही रिकॉर्ड (2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 119 रन) तोड़ दिया. कुल मिलाकर यह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का सातवां सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर और पूर्ण सदस्य टीम के किसी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया पांचवां सर्वश्रेष्ठ स्कोर है.

साल्ट ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी इंग्लिश खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सबसे तेज शतक भी बनाया. उन्होंने लियाम लिविंगस्टोन का रिकॉर्ड (42 गेंद बनाम पाकिस्तान) तोड़ा. साल्ट ने मेजबान टीम को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटमें किसी टीम द्वारा सबसे तेज शतक और 200 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाने में भी मदद की. साथ ही 10 ओवर के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया.

फिल सॉल्ट और जोस बटलर ने सिर्फ 7.5 ओवर में 126 रनों की साझेदारी करके इंग्लैंड को शानदार शुरुआत दिलाई. बटलर ने 30 गेंदों में 83 रनों की पारी खेलकर खेल पर दबदबा बनाया. लेकिन उनके आउट होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के इस स्टार सॉल्ट ने मोर्चा संभाला और केवल 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 39 गेंदों में अपना शतक पूरा किया.