20 ओवर में बने 304 रन.. इंग्लैंड ने भारत का रिकॉर्ड तोड़ा, 146 रन से जीता मैच

20 ओवर में बने 304 रन.. इंग्लैंड ने भारत का रिकॉर्ड तोड़ा, 146 रन से जीता मैच


Last Updated:

फिल सॉल्ट के रिकॉर्ड तोड़ शतक और जोस बटलर की धुआंधार पारी के दम पर इंग्लैंड ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया. हैरी ब्रूक की टीम ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार 300 का आंकड़ा पार करते हुए भारत को पछाड़ा. इंग्लैंड ने दूसरे टी20 मैच में 304 रन का स्कोर खड़ा कर साउथ अफ्रीका को 146 रन से हरा दिया.

फिल सॉल्ट ने 39 गेंदों पर जड़ा शतक.
नई दिल्ली. विस्फोटक ओपनर फिल सॉल्ट के 60 गेंदों पर खेली गई नाबाद 141 रन और जोस बटलर के 30 गेंदों पर बनाए गए 83 रन की बदौलत इंग्लैंड ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया. हैरी ब्रूक की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में रनों की बारिश करते हुए भारत के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इंग्लैंड ने मैनचेस्टर में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका को 146 रन से हराकर सीरीज में बराबरी कर ली. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार दो बड़ी टीमों के बीच 300 रनों का आंकड़ा पार हुआ है.

साउथ अफ्रीका की ओर से पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद इंग्लैंड ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 304 रन का रिकॉर्डतोड़ स्कोर बनाया. फिल सॉल्ट (Phil Salt) ओर जोस बटलर (Jos Buttler) की ओपनिंग जोड़ी ने इंग्लैंड को धुआंधार शुरुआत दिलाई.दोनों नें पहले विकेट के लिए 126 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड की बड़े स्कोर की नींव रखी. बटलर 30 गेंदों पर 83 रन की पारी खेलकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 7 छक्के लगाए. इसके बाद सॉल्ट को जैकब बेथेल का साथ मिला. इंग्लैंड का दूसरा विकेट 221 के स्कोर पर गिरा.बेथेल 15वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए.

IND vs PAK Asia Cup: भारत को पाकिस्तान से नहीं खेलना चाहिए, हरभजन सिंह बोले- ऑपरेशन सिंदूर के बाद…

साउथ अफ्रीका की टीम 158 रन पर ढेर हो गई
305 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 16.1 ओवर में 158 रन पर ढेर हो गई. साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान एडेन मार्करम ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए जबकि रियान रिकलेटन ने 20 रन का योगदान दिया. डोनोवान फेरेरा और ट्रिस्टन स्टब्स ने 23-23 रन बनाए.ब्योर्म फोर्टन ने 32 रन की पारी खेली. इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट लिए वहीं सैम करन, डॉसन और विल जैक्स ने दो दो विकेट चटकाए.

सॉल्ट ने कई रिकॉर्ड किए ध्वस्त
जैकब बेथेल ने 14 गेंदों पर 26 रन की शानदार पारी खेली. इसके बाद सॉल्ट को कप्तान हैरी ब्रूक का साथ मिला. दोनों बल्लेबाजों ने यहां से स्कोर को आगे बढ़ाया. हैरी ब्रूक ने 21 गेंदों पर 41 रन बनाए जिसमें 5 चौके और एक छक्का शामिल था. ब्रूक और सॉल्ट नाबाद लौटे. सॉल्ट ने 19 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. वह इंग्लैंड की ओर से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने इस दौरान अपना ही व्यक्तिगत रिकॉर्ड तोड़ा. सॉल्ट के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का यह चौथा शतक है. वह इंग्लैंड की ओर से टी20 में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं. इससे पहले सॉल्ट का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 119 रन का था.

टी20 इंटरनेशनल में तीसरी बार 300 का आंकड़ा पार हुआ है
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी टीम ने 300 का आंकड़ा छूआ है. इससे पहले टेस्ट प्लेइंग नेशन की बात करें तो भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पिछले साल 297 रन बनाए थे. इंग्लैंड अब भारत के इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ चुका है. ओवरऑल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में तीसरी बार किसी टीम ने 300 का आंकड़ा पार किया है. इससे पहले 2023 में नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ 314 रन बनाए थे जबकि 2024 में जिम्बाब्वे ने गाम्बिया के खिलाफ 344 रन बनाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया था. लेकिन ये दोनों टीमें टेस्ट मैच नहीं खेलती हैं. इंग्लैंड के नाम अब टी20 और वनडे का सबसे बड़ा स्कोर दर्ज हो गया है. उसने इंग्लैंड के खिलाफ 498 का स्कोर बनाया था.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

20 ओवर में बने 304 रन.. इंग्लैंड ने भारत का रिकॉर्ड तोड़ा, 146 रन से जीता मैच



Source link