GST घटने से पहले ही 2.50 लाख तक सस्ती हो गईं किआ की कारें, देखें आपके शहर में कीमत

GST घटने से पहले ही 2.50 लाख तक सस्ती हो गईं किआ की कारें, देखें आपके शहर में कीमत


Last Updated:

Kia India ने Seltos SUV, Carens, Carens Clavis पर 2.25 लाख तक के ऑफर और 2025 GST रिफॉर्म्स के बाद Carnival, Syros, Sonet सहित सभी मॉडल्स पर प्राइस कट की घोषणा की है.

नई दिल्ली. Kia India ने घोषणा की है कि 22 सितंबर 2025 तक चुनिंदा मॉडल्स पर प्री-GST सेविंग और स्पेशल फेस्टिव ऑफर दिए जाएंगे. इन ऑफर्स में Seltos SUV, Carens और Carens Clavis पर 2.25 लाख रुपये तक के बेनेफिट्स शामिल हैं, हालांकि ये ऑफर्स क्षेत्र के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं. इसके अलावा, ग्राहक Kia के पूरे प्रोडक्ट लाइनअप पर अट्रैक्टिव बेनेफिट्स भी हासिल कर सकते हैं.

Kia ने GST प्राइस कट की घोषणा की दक्षिण कोरियाई ऑटोमेकर ने 2025 GST रिफॉर्म्स के बाद अपने पूरे ICE-पावर्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के लिए प्राइस कट की घोषणा की है. नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से प्रभावी होंगी.

Kia Carnival पर सबसे ज्यादा प्राइस कट 4,48,542 रुपये की होगी, इसके बाद Syros (1,86,003 रुपये) और Sonet (1,64,471 रुपये) की कीमतें कम होंगी. लोकप्रिय Kia Seltos SUV की कीमत 75,372 रुपये कम हो जाएगी, जबकि Carens और Carens Clavis क्रमशः 48,513 रुपये और 78,674 रुपये ज्यादा सस्ती हो जाएंगी.

रीजन/स्टेट सेल्टोस कारेंस क्लाविस कारेंस
नॉर्थ Up to Rs 1,75,000 Up to Rs 1,45,500 Up to Rs 1,26,500
ईस्ट Up to Rs 1,75,000 Up to Rs 1,45,000 Up to Rs 1,20,000
वेस्ट Up to Rs 1,75,000 Up to Rs 1,45,500 Up to Rs 1,26,500
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना Up to Rs 2,00,000 Up to Rs 1,33,350 Up to Rs 1,20,500
केरल Up to Rs 2,25,000 Up to Rs 1,25,650 Up to Rs 1,20,500
तमिलनाडु Up to Rs 2,00,000 Up to Rs 1,55,650 Up to Rs 1,30,500
कर्नाटक Up to Rs 2,10,000 Up to Rs 88,650 Up to Rs 1,10,500
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeauto

GST घटने से पहले ही 2.50 लाख तक सस्ती हो गईं किआ की कारें



Source link