IND VS PAK Match: खेल से राजनीति दूर रहे…रिश्ते सुधरें तभी होगा मैच! भारत-पाकिस्तान मैच पर युवाओं में टकराव

IND VS PAK Match: खेल से राजनीति दूर रहे…रिश्ते सुधरें तभी होगा मैच! भारत-पाकिस्तान मैच पर युवाओं में टकराव


Last Updated:

Asia Cup 2025: 14 सितंबर को एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज का मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है. इस मैच को लेकर लगातार लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है कुछ लोगों का कहना है कि पहलगाम हमले के बाद यह मैच नहीं होना चाहिए वहीं कई लोग इस मैच का समर्थन करते भी दिखे.

बोकारो. 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मुकाबला खेला जाना है. इस मैच को लेकर देशभर में लोगों की राय बंटी हुई है कुछ लोग मानते हैं कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में नहीं उतरना चाहिए, जबकि कुछ चाहते हैं कि खेल को राजनीति से अलग रखकर मुकाबला होना चाहिए. वहीं इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने भारत-पाकिस्तान मैच नहीं होने कि बात कही है उनकी इस टिप्पणी के बाद बहस और तेज हो गई है. ऐसे में लोकल 18 ने इस मुद्दे पर बोकारो के सेक्टर-12 स्थित स्टार क्रिकेट अकादमी के युवा खिलाड़ियों से उनकी राय जानने की कोशिश की है.

मुक्त बोरा ने कहा, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हमें पाकिस्तान से किसी भी तरह का रिश्ता नहीं रखना चाहिए और भारतीय टीम को यह मुकाबला पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहिए. अरुण कुमार ने बताया कि भारत और पाकिस्तान का यह मैच रद्द होना चाहिए, क्योंकि अक्सर पाकिस्तान अपने बुरे करतूत से हमारे देश भारत को धोखा देता है ऐसे में हमें पाकिस्तान टीम से क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने से बचना चाहिए.

यह भी पढ़ें- 3 राशियों के लिए जहर लेकिन इन लोगों के लिए अमृत है चांदी की अंगूठी! कफ और पित्त जैसी कई बीमारियों का काल

वर्ल्ड कप तैयारी को मिलेगी मजबूती
रिशांक तिवारी ने कहा कि यह क्रिकेट टूर्नामेंट जरूर होना चाहिए क्योंकि भारत और पाकिस्तान का मैच देखने के लिए दोनों देशों के लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में यह मैच क्रिकेट प्रेमियों के लिए बहुत खास है. आयुष्मान शर्मा ने कहा, भारत और पाकिस्तान टीम क्रिकेट जगत के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी हैं यह टूर्नामेंट दर्शकों को एक शानदार क्रिकेट मैच देखने का मौका देगा और लोगों को बेहतरीन रोमांच मिलेगा. पीयूष रजवार ने कहा, यह मैच होना चाहिए क्योंकि इससे हमें भारतीय टीम के परफॉर्मेंस का अंदाजा लगेगा कि खासकर विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के बिना टीम कैसी खेलती है, यह देखने का मौका मिलेगा. शुभम राय का कहना है, खेल के बीच राजनीति नहीं आनी चाहिए इससे खिलाड़ियों का मनोबल टूटता है, हमें अपने खिलाड़ियों को खेल के प्रति मोटिवेट करना चाहिए ताकि वे भविष्य में वह और बेहतर प्रदर्शन कर सकें. आरवीर यादव ने बताया, यह मैच होना चाहिए क्योंकि भारत-पाकिस्तान मुकाबले से युवा खिलाड़ियों को एक्सपोज़र मिलेगा उन्हें बड़ा अनुभव हासिल होगा और वर्ल्ड कप की तैयारी मजबूत होगी.

Mohd Majid

with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f…और पढ़ें

with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f… और पढ़ें

homecricket

IND VS PAK Match: खेल से राजनीति दूर रहे…रिश्ते सुधरें तभी होगा मैच!



Source link