Last Updated:
MPPSC Result 2024: MPPSC 2024 के फाइनल परीक्षा परिणाम शुक्रवार को देर शाम घोषित हो गए. खरगोन के 27 साल के स्वराज सावलिया ने सफलता पाई है. उन्हें 827 अंक हासिल करके 26वीं रैंक पाई है. स्वराज अब DSP बनकर पुलिस सेवा में जायेंगे.
Local18 से खास बातचीत में स्वराज ने बताया कि, उन्हें यह सफलता दूसरे प्रयास में मिली है. 2025 की परीक्षा भी दी है, जिसका रिजल्ट बाकी है. उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय ईश्वर सहित माता-पिता को दिया है. कहां कि परिवार का पूरा सहयोग मिला. छोटे भाई युवराज ने हर समय सहयोग दिया. स्वराज ने इंदौर के निजी कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. पढ़ाई के दौरान ही MPPSC की तैयारी की.
बताया कि, इंदौर पढ़ाई के लिए तभी पिता विनोद स्वराज का स्वास्थ खराब हो गया. पिता की देखभाल के लिए घर लौट आए. इस बीच पढ़ाई पर फोकस नहीं कर पाए. बताया कि, घर से दूर इंदौर में रहते ग्रेजुएशन की पढ़ाई के साथ तैयारी करना मुश्किल था, ज्यादातर सेल्फ स्टडी की. जरूरत पड़ने पर कोचिंग का सहारा लिया. कॉलेज के बाद रोजाना 8 से 10 घंटे तैयारी में दिए.
मां पहनना चाहती थी वर्दी
गौरतलब है कि, स्वराज के पिता विनोद कुमार जिले की धुलकोट संदीपनी स्कूल में प्राचार्य है. माता ममता ग्रहणी है. छोटा भाई युवराज इंदौर में ही पढ़ाई कर रहा है. बेटे की सफलता पर मां ममता ने कहा कि, मेरा बचपन से वर्दी पहनने का सपना था. मेरे सपने को आज बेटे ने पूरा किया है. बहुत खुश हूं, रिश्तेदार भी फोन लगाकार या घर आकर बधाई दे रहे.
Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,…और पढ़ें
Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,… और पढ़ें